प्रियंका गांधी पहुंचीं जयपुर! CM गहलोत ने किया स्वागत, NGO के कार्यक्रम में शिरकत करेंगी
- कांग्रेस पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी सोमवार को जयपुर दौरे पर पहुंचीं है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एयरपोर्ट पर प्रियंका गांधी को रिसीव करने पहुंचे. प्रियंका एक एनजीओ के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जयपुर दौरे पर आई है.

जयपुर. कांग्रेस पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी सोमवार को जयपुर दौरे पर पहुंचीं है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एयरपोर्ट पर प्रियंका गांधी को रिसीव करने पहुंचे. एयरपोर्ट पर प्रियंका गांधी ने कहा- मैंने नहीं देखा गहलोत जी का क्या बजट है. गहलोत जी से पूछ लीजिए. उत्तर प्रदेश के चुनाव पर प्रिंयका गांधी ने बताया कि वहां की जनता फैसला तय करेगी. प्रियंका गांधी के साथ CWC सदस्य राजीव शुक्ला भी आएं है. प्रियंका गांधी एयरपोर्ट से होटल के लिए रवाना हो गई है. प्रियंका एक एनजीओ के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जयपुर दौरे पर आई है.
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा कल यानी सोमवार को संक्षिप्त यात्रा पर जयपुर पहुंची थी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, गुजरात कांग्रेस के प्रमुख डॉ. रघु शर्मा ने जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनकी आगवानी की. सूत्रों के मुताबिक प्रियंका गांधी आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर राजधानी जयपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी.
खुशखबरी! SIDBI में असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर होगी भर्ती, 24 मार्च तक करें आवेदन
वहीं पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणामों से पहले प्रियंका गांधी को जयपुर दौरा अहम माना जा रहै है. सूत्रों के मुताबिक, प्रियंका गांधी पंजाब-उत्तराखंड सहित पांच राज्यों के कांग्रेस उम्मीदवरों की जयपुर में बाड़ेबंदी पर सीएम गहलोत के साथ मंथन कर सकती है.
NGO के कार्यक्रम में शिरकत करेंगी
बता दें कि पांच राज्यों में 10 मार्च को चुनाव परिणाम आएंगे. हालांकि कांग्रेस आलाकमान विधायकों की खरीद-फरोख्त जैसी स्थिति बनने पर अपनी पार्टी को विधायकों को सुरक्षित करने के कोशिश में जुट गया है. इस वजह से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का जयपुर आने का कार्यक्रम अहम माना जा रहा है. उत्तराखंड में पूर्ण बहुमत नहीं मिलने की स्थिति में सरकार बनाने की रणनीति पर सीएम गहलोत के साथ चर्चा और बाड़ेबंदी पर बात करने से जोड़कर देखा जा रहा है. सूत्रों के अनुसार पंजाब-उत्तराखंड के विधायकों की बाड़ेबंदी दिल्ली रोड स्थित दो होटल में हो सकती है. इनमें से एक होटल में पायलट गुट की बगावत के समय सीएम गहलोत विधायकों के साथ बाड़ेबंदी में रहे थे.
अन्य खबरें
हॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार Alia Bhatt, 'हार्ट ऑफ स्टोन' में Gal Gadot के साथ करेंगी काम
मेकअप से संतुष्ट नहीं हुई पत्नी, JE पति को पता चला तो सैलून में कर दी तोड़फोड़
31 मार्च से पहले ऐसे करें पैन कार्ड को आधार से लिंक, वरना भरना पड़ सकता है जुर्माना