जयपुर में कांग्रेस मीटिंग में माकन-डोटासरा के सामने हंगामा, जानिए क्या हुआ..
- पूर्व मेयर ज्योति खंडेलवाल का जयपुर में कांग्रेस की रैली को स्थगित करने के लिए लिखे गए पत्र पर हंगामा हो गया. जयपुर में रैली की तैयारियों को लेकर बुलाई गई बैठक में प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा के भाषण के दौरान मित्रोदय गांधी ने तंज कसते हुए हंगामा किया.

जयपुर. जयपुर में कांग्रेस पार्टी 12 दिसंबर को महंगाई को लेकर रैली करने जा रही है. कांग्रेस पार्टी एक तरफ जहां रैली की तैयारियों में लगा ही है. वहीं दूसरी तरफ बुधवार की रात को पूर्व मेयर ज्योति खंडेलवाल ने सोनिया गांधी को रैली को स्थगित करने के लिए चिठ्ठी लिखी. जिसके बाद कांग्रेस पार्टी में बवाल हो गया. यह बवाल रैली की तैयारियों के लिए बुलाई गई बैठक में हुआ. खण्डेलवाल के विरोधी नेता मित्रोदय गांधी ने प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के भाषण के बीच ही बोल पड़े. जिन्हें मौजूद विधायकों ने शांत करवाया.
जयपुर में कांग्रेस की होने वाली रैली को लेकर बैठक बुलाई गई थी. जिसमें बड़ी संख्या में नेता शामिल हुए. इस बैठक में ज्योति खंडेलवाल को मीटिंग की आगे की कतार में जगह दी गई थी. बैठक के शुरू होने पर प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा भाषण दे रहे थे. इसी दौरान गांधी उठे और खंडेलवाल की मौजूदगी पर नाराजगी जताई और कहा कि हम रैली को सफल बनाने में दिन रात मेहनत कर रहे है और जिस नेता ने हमारी मेहनत पर पानी फेर दिया उसे यहां बैठाकर रखा है.
पोस्ट ऑफिस की इस योजना में करें निवेश, ठाठ से गुजरेगा बुढ़ापा
मंत्रोदय के हंगामा करने पर डोटासरा ने कहा कि आप कौन सा भला काम कर रहे हो. अनुशासन में रहकर बात रखनी चाहिए. उन्होंने अच्छा नहीं किया तो आप भी अच्छा नहीं कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश प्रभारी अजय माकन यहां बैठे है, उन्हें सब पता है.
मंत्रोदय ने बोलते हुए ज्योति खंडेलवाल को पार्टी से निकालने की मांग तक कर डाली. उन्होंने कहा कि जितने लोग कोरोना से नहीं मरे उससे ज्यादा भूख, महंगाई और बेरोजगारी से मर रहे है. महंगाई के खिलाफ रैली बहुत जरूरी है. साथ ही उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ज्योति खंडेलवाल भीड़ नहीं जुटा पा रही है. उनका जनाधार खत्म हो गया है. इसलिए रैली को टालने के लिए बेतुके सुझाव देकर माहौल खराब कर रही है. उन्हें तुरंत पार्टी से निकाला जाए.
अन्य खबरें
दिल्ली-जयपुर हाइवे पर लूट, टमाटर बेचकर घर लौट रहे व्यापारी से उड़ाए 1 लाख रुपये
कैटरीना-विक्की की शादी में फूड मेन्यू का खुलासा! जयपुर पहुंचे 100 हलवाई
कैटरीना की शादी के लिए जयपुर पहुंचीं बहन नताशा, शाम तक कैटरीना-विक्की भी पहुंचेगे!
लड़कीवाले तैयार! परिवार संग जयपुर के लिए निकलीं कैटरीना, बारात लेकर पहुंचेंगे विक्की