मोदी कैबिनेट विस्तार से राजस्थान कांग्रेस दबाब में, अजय माकन बोले- काम चालू है

Smart News Team, Last updated: Tue, 6th Jul 2021, 11:40 PM IST
  • मोदी कैबिनेट विस्तार की खबरों को सुनते ही राजस्थान में भी सियासत गर्मा गई है. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट खेमे के बीच तनाव को कम करने के लिए कांग्रेस पार्टी के राजस्थान प्रभारी अजय माकन मंगलवार को जयपुर पहुंचे.
राजस्थान प्रभारी अजय माकन ने कहा कि प्रदेश में मंत्रिमंडल का विस्तार होगा

जयपुर. मोदी सरकार 8 जुलाई को अपने मंत्रीमंडल का विस्तार करने जा रही है. इसी बीच राजस्थान में भी सियासत गर्मा गई है, अब राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है. कांग्रेस महासचिव अजय माकन ने जयपुर में एक पत्रकारों से बात करते हुए कहा- राज्य मंत्रिमंडल के विस्तार काम चालू है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कैबिनेट विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों के साथ ही प्रखंड अध्यक्षों और जिलाध्यक्षों की नियुक्ति पर भी चर्चा होगी.

बता दें कि अजय माकन राजस्थान कांग्रेस के पार्टी प्रभारी भी हैं. इसलिए वह पार्टी की राज्य इकाई के भीतर विभिन्न गुटों की भावनाओं को शांत करने के लिए जयपुर में कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे. इस समय राजस्थान में कांग्रेस दो गुटों में और दोनों गुटों के बीच असंतोष चल रहा है. एक गुट सीएम अशोक गहलोत के नेतृत्व में और दूसरा टोंक विधायक सचिन पायलट के नेतृत्व में है.

जयपुर में पार्टी कार्यालय पहुंचकर माकन ने दोनों गुटों के नेताओं से मुलाकात की. हालांकि पार्टी ने दावा किया था कि उनकी मुलाकात का उद्देश्य देश में बढ़ रही मंहगाई के खिलाफ विरोध पर चर्चा करना था. वहीं राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों का मुद्दा पायलट खेमे और गहलोत खेमे के बीच विवाद का प्रमुख मुद्दा बन गया था. इसके साथ ही राज्य में सीएम गहलोत की कांग्रेस सरकार को अपना समर्थन देने के लिए भाजपा छोड़ चुके निर्दलीय विधायकों के भी अपने अलग मुद्दे हैं.

मोदी सरकार में सिंधिया बने मंत्री तो पायलट बढ़ाएंगे गहलोत और कांग्रेस पर प्रेशर!

पिछले कुछ समय से कांग्रेस की राजस्थान इकाई के भीतर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. ऐसा इसलिए भी है क्योंकि कैबिनेट विस्तार अभी बाकी है जिसमें सचिन पायलट के वफादार और रमेश मीणा, वेद प्रकाश सोलंकी और मुकेश भाखर जैसे कांग्रेस विधायक का नाम है. हाल ही में गहलोत और पायलट खेमे के कांग्रेस विधायकों के बीच तनातनी तेज हो गई है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें