किसान आंदोलन को समर्थन देने के लिए राजस्थान जाएंगे कांग्रेस नेता राहुल गांधी
- कांग्रेस नेता राहुल गांधी किसान आंदोलन को समर्थन देने के लिए दो दिनों की राजस्थान जाएंगे. राहुल गांधी राजस्थान में 12-13 फरवरी को रहेंगे. यहां वह केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों का विरोध करेंगे.

जयपुर. केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों की वापसी की मांग पर चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन करने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी दो दिनों की राजस्थान यात्रा पर जाएंगे. राजस्थान कांग्रेस महासचिव अजय माकन ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि किसानों के समर्थन में अपनी आवाज उठाने के लिए राहुल गांधी 12-13 फरवरी को राजस्थान आएंगे.
राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अजय माकन ने ट्वीट कर कहा, "किसानों के हितों की लड़ाई लड़ने- किसानों की आवाज़ बुलंद कर, केंद्र सरकार द्वारा तीनों काले क़ानूनों को वापस लेने हेतु संघर्ष के लिए राहुल गांधी जी, 12 एवं 13 फ़रवरी को राजस्थान आएँगे."
किसानों के हितों की लड़ाई लड़ने-
— Ajay Maken (@ajaymaken) February 6, 2021
किसानों की आवाज़ बुलंद कर, केंद्र सरकार द्वारा तीनों काले क़ानूनों को वापस लेने हेतु संघर्ष के लिए-@RahulGandhi जी, 12 एवं 13 फ़रवरी को राजस्थान आएँगे।
जयपुर: घर के बाहर बैठी थी महिला, बदमाश ने सोने की चेन पर मार दिया झपट्टा
बता दें कि राजस्थान की दौसा में शुक्रवार को केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में 'किसान महापंचायत' आयोजित की गई थी. इसमें केंद्र सरकार द्वारा पारित तीन नए कृषि कानूनों को रद्द करने का प्रस्ताव पारित हुआ. इस बैठक में कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "केंद्र सरकार ने इन कानूनों को संसद में लाने से पहले राज्य सरकारों और किसान संगठनों के साथ बिल पर चर्चा नहीं की थी." वहीं, राजस्थान कांग्रेस के पूर्व प्रमुख ने कहा, "जब तक इन मांगों को पूरा नहीं किया जाता है, हम पीछे नहीं हटेंगे."
पुलिस ने स्कूटी सवार तस्करो को किया गिरफ्तार, साढ़े पांच किलो डोडा पोस्त बरामद
किसान आंदोलन को तेज करने के लिए शुक्रवार को किसानों द्वारा बुलाए गए देशव्यापी 'चक्का जाम' का कांग्रेस ने समर्थन दिया था. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने देशव्यापी 'चक्का जाम' को लेकर कहा, “पार्टी कार्यकर्ता नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होंगे.”
अन्य खबरें
पेट्रोल डीजल 7 फरवरी का रेट: जयपुर, अजमेर, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर में नहीं बढ़े दाम
जयपुर सर्राफा बाजार में ऊपर नीचे होते रहे सोने व चांदी के दाम
कृषि कानूनों के खिलाफ राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने ट्रैक्टर रैली निकाली
पुलिस ने गिरोह का किया पर्दाफाश, मोबाइल स्नेचिंग की वारदातों को दे रहे थे अंजाम