जयपुर से मोहन डागर होंगे कांग्रेस के उप जिला प्रमुख उम्मीदवार

ABHINAV AZAD, Last updated: Tue, 7th Sep 2021, 12:22 PM IST
  • सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी ने मोहन डागर को उप जिला प्रमुख के लिए अपना कैंडिडेट बनाया है. जबकि बीजेपी ने मनोज कुमावत, शारदा यादव और राजकंवर को अपना कैंडिडेट्स बनाया है.
सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी ने मोहन डागर को उप जिला प्रमुख के लिए जयपुर से अपना कैंडिडेट बनाया है.

जयपुर. राजस्थान में पंचायत चुनाव के परिणामों की घोषणा हो चुकी है. राजधानी जयपुर जिला उप प्रमुख के लिए नॉमिनेशन का काम भी पूरा हो गया है. सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी ने मोहन डागर को उप जिला प्रमुख के लिए अपना कैंडिडेट बनाया है. जबकि बीजेपी ने मनोज कुमावत, शारदा यादव और राजकंवर को अपना कैंडिडेट्स बनाया है. यानि अब नामांकन पत्रों की जांच के बाद ही फाइनल उम्मीदवार का पता चलेगा. बताते चलें कि नामांकन वापसी के लिए दोपहर 1 बजे का वक्त निर्धारित किया गया है.

राजधानी जयपुर में सोमवार को जिला प्रमुख का चुनाव हुआ था. इस चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी दोनों के तीन-तीन जिला प्रमुख बने थे. जयपुर जिला प्रमुख चुनाव में बहुमत होने के बावजूद कांग्रेस जीत नहीं पाई. दरअसल, जयपुर में 51 वार्ड में से कांग्रेस के पास 27 और बीजेपी के पास 24 सदस्य थे. लेकिन ऐन मौके पर कांग्रेस के दो सदस्य बीजेपी के पाले में चले गए. कांग्रेस से बीजेपी में गई रमा देवी पार्टी ने अपना कैंडिडेट बनाया और वह जीतने में सफल रही.

कांग्रेस को लगा झटका! जयपुर जिला प्रमुख चुनाव दावेदार रमा देवी ने आखिरी मौके पर बदली पार्टी, BJP में शामिल

जबकि सिरोही और भरतपुर में भी बीजेपी के कैंडिडेट्स ने जीत दर्ज की. जबकि दौसा, सवाई माधोपुर और जोधपुर में कांग्रेस जीतने में सफल रही. हालांकि, पंचायतों के प्रधानों के चुनाव में परिणाम कांग्रेस पार्टी के लिए अच्छे रहे. दरअसल, जयपुर, जोधपुर, दौसा, सवाई माधोपुर, सिरोही और भरतपुर जिलों के 78 पंचायत समितियों में से 49 पंचायत समितियों में कांग्रेस के प्रधान बने हैं. वहीं 25 पंचायतों में बीजेपी ने अपना परचम लहराया है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें