जयपुर से मोहन डागर होंगे कांग्रेस के उप जिला प्रमुख उम्मीदवार
- सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी ने मोहन डागर को उप जिला प्रमुख के लिए अपना कैंडिडेट बनाया है. जबकि बीजेपी ने मनोज कुमावत, शारदा यादव और राजकंवर को अपना कैंडिडेट्स बनाया है.

जयपुर. राजस्थान में पंचायत चुनाव के परिणामों की घोषणा हो चुकी है. राजधानी जयपुर जिला उप प्रमुख के लिए नॉमिनेशन का काम भी पूरा हो गया है. सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी ने मोहन डागर को उप जिला प्रमुख के लिए अपना कैंडिडेट बनाया है. जबकि बीजेपी ने मनोज कुमावत, शारदा यादव और राजकंवर को अपना कैंडिडेट्स बनाया है. यानि अब नामांकन पत्रों की जांच के बाद ही फाइनल उम्मीदवार का पता चलेगा. बताते चलें कि नामांकन वापसी के लिए दोपहर 1 बजे का वक्त निर्धारित किया गया है.
राजधानी जयपुर में सोमवार को जिला प्रमुख का चुनाव हुआ था. इस चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी दोनों के तीन-तीन जिला प्रमुख बने थे. जयपुर जिला प्रमुख चुनाव में बहुमत होने के बावजूद कांग्रेस जीत नहीं पाई. दरअसल, जयपुर में 51 वार्ड में से कांग्रेस के पास 27 और बीजेपी के पास 24 सदस्य थे. लेकिन ऐन मौके पर कांग्रेस के दो सदस्य बीजेपी के पाले में चले गए. कांग्रेस से बीजेपी में गई रमा देवी पार्टी ने अपना कैंडिडेट बनाया और वह जीतने में सफल रही.
जबकि सिरोही और भरतपुर में भी बीजेपी के कैंडिडेट्स ने जीत दर्ज की. जबकि दौसा, सवाई माधोपुर और जोधपुर में कांग्रेस जीतने में सफल रही. हालांकि, पंचायतों के प्रधानों के चुनाव में परिणाम कांग्रेस पार्टी के लिए अच्छे रहे. दरअसल, जयपुर, जोधपुर, दौसा, सवाई माधोपुर, सिरोही और भरतपुर जिलों के 78 पंचायत समितियों में से 49 पंचायत समितियों में कांग्रेस के प्रधान बने हैं. वहीं 25 पंचायतों में बीजेपी ने अपना परचम लहराया है.
अन्य खबरें
जयपुर: कांग्रेस नेता सचिन पायलट के जन्मदिन से पहले 10 लाख पौधे लगाएंगे समर्थक
जयपुर में स्मारकों के साथ इन बेहतरीन रेस्टोरेंट और कैफ का ले सकते हैं आनंद, यहां देखें लिस्ट
जयपुर: शिक्षा विभाग के अफसरों पर ACB का एक्शन, 45 हजार रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा