नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन पर बोले सचिन पायलट- कौड़ी के भाव लुटा रही सरकार
- नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन के जरिए 2025 तक 6 लाख करोड़ जुटाने के केंद्र सरकार के लक्ष्य की घोषणा के बाद कांग्रेस नेता और राजस्थान पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार कौड़ी के भाव में देश की संपत्ति को लुटा रही है.

जयपुर. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन की नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन (NMP) की घोषणा के बाद कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार कौड़ी के भाव लुटा रही है. वित्त मंत्री ने मोनेटाइजेशन पाइपलाइन की घोषणा में कहा था कि सरकार इससे 2025 तक 6 लाख करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखती है.नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन की घोषणा के बाद कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा कि जो संपत्ति 70 सालों में बनाई गई उन्हें निजी हाथों में देने की बजाए केंद्र सरकार को गरीबों और मध्य वर्ग के लोगों की मदद करनी चाहिए. सचिन पायलट ने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार पोर्ट्स, रेलवे, एयरपोर्ट और बड़े संस्थानों को कौड़ी के भाव बेच रही है.
राजस्थान के दौसा में मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा देश की संपत्ति को कुछ लोगों के हाथ में देने के बजाए सरकार को गरीब और मध्यवर्ग के लोगों की मदद करनी चाहिए. सचिन पायलट ने भाजपा पर गुमराह और विभाजनकारी राजनीति करने का आरोप भी लगाया. सचिन पायलट ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली में पूर्ण बहुमत की सरकार है लेकिन फिर भी हर कोई जानता है कि देश की आर्थिक स्थिति पिछले सात सालों से कैसी है. देश में बेरोजगारी और महंगाई आज आसमान को छू रही है लेकिन भाजपा के नेता आशीर्वाद यात्रा निकाल रहे हैं. पायलट ने इसी के साथ कहा, वह आश्चर्य में हैं कि वह किसके लिए आशीर्वाद ले रहे हैं.
राजस्थान में भिखारियों को पीटकर कहा पाकिस्तान में मांगो भीख, पांच गिरफ्तार
सचिन पायलट ने इसी के साथ कहा कि पेट्रोल के दाम 105 रुपए पहुंच गए हैं, गैस सिलेंडर 900 रुपए है, नौकरियां नहीं हैं, लाखों लोगों की कोरोना के कारण मौत हो गई, महामारी में ऑक्सीजन की कमी थी. इन सब के बावजूद भाजपा आर्शीवाद मांग रही है. पायलट ने अपने दौसा की विजिट के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव जीतेगी.
बता दें कि भरतपुर, दौसा, जयपुर, जोधपुर, सवाई माधोपुर और सिरोही जिले में चुनाव होंगे. मतदान तीन चरणों में होंगे. पहला चरण का मतदान 26 अगस्त, दूसरे चरण का 29 अगस्त और तीसरे चरण की वोटिंग 1 सितंबर को होगी. 4 सितंबर को जिला मुख्यालय पर मतों की गिनती की जाएगी.
अन्य खबरें
राजस्थान में सचिन को सीएम बनाने उठी मांग, PCC बैठक के दौरान पायलट गुट का हंगामा
सिद्धू की ताजपोशी से बुलंद सचिन पायलट बोले- मेहनत के हिसाब से रिवार्ड सबको मिले
राजस्थान में पायलट कैंप के कांग्रेस विधायक बोले- सचिन बाहरी नहीं, भारी नेता हैं
गहलोत सरकार संकट: सचिन पायलट शांत पर निर्दलीय, BSP से आए 19 MLA मांग रहे इनाम