कांस्टेबल भर्ती परीक्षा शुरू, 3 दिन में 17 लाख से ज्यादा लेंगे भाग

Smart News Team, Last updated: Fri, 6th Nov 2020, 4:38 PM IST
  • जयपुर सहित 32 जिलों में 518 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. राजस्थान में कांस्टेबल के 5438 पदों के लिए हो रही है परीक्षा. गुर्जर आंदोलन प्रभावित करौली, भरतपुर, दौसा और सवाई माधोपुर में भी बनाए गए हैं सेंटर.
जयपुर सहित 32 जिलों में 518 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं

जयपुर: जयपुर में आज सवेरे रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर दूसरे जिलों से परीक्षा देने आए छात्रों की भीड़ लगी रही. दरअसल, राजस्थान में 5438 पदों के लिए होने वाली कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आज से शुरू हो गई. परीक्षा का आयोजन 8 नवंबर तक किया जाएगा. परीक्षा में कुल 17,61,760 अभ्यर्थी शामिल होंगे. इसके लिए 32 जिलों में 518 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इनमें गुर्जर आंदोलन प्रभावित करौली, भरतपुर, दौसा और सवाई माधोपुर में भी सेंटर रखे गए हैं.

 हालांकि यहां अभी ट्रेनें व बसें बंद हैं. इन जगहों पर परीक्षा सेंटर तक पहुंचने के लिए अभ्यर्थियों ने निजी वाहनों का सहारा लिया. ​अधिकतर अभ्यर्थियों को उनके गृह जिले से बाहर दूसरे जिले में परीक्षा सेंटर दिए गए हैं. तीन दिन में दो बार उनको इन परीक्षा सेंटर्स पर आना होगा. बस स्टैंड पर आज सवेरे इतनी भीड़ रही कि दो गज दूरी का पालन नहीं हो सका. अभ्यर्थी एक दूसरे से सटकर खड़े रहे. जयपुर से परीक्षा देने करौली गए तेजराम मीणा ने बताया कि लॉकडाउन में और उसके बाद अनलॉक होने के बाद भी कोचिंग नहीं खुले. कोचिंग संचालकों ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तैयारी ऑनलाइन कराई. आठ महीनों में सिर्फ दो हजार रुपए का खर्च आया. 

सीसीटीवी से छेड़छाड़ कर कपड़े की फैक्ट्री से उड़ा ले गए 30 लाख का माल

लेकिन अब सरकारी वाहन बंद होने के कारण जयपुर से करौली परीक्षा देने जाने पर एक साइड का किराया 22 सौ रुपए दिया है. ऐसा किराया चार बार देना है. दो हजार में परीक्षा की तैयारी कर ली, लेकिन किराया ही आठ हजार रुपए से ज्यादा लग जाएगा. आधा किराया पुलिस प्रशासन बचा सकता था, अगर तीन दिन में दो पारियों की परीक्षा की जगह एक ही दिन में दो पारीयों में परीक्षा ले ली जाती. परीक्षा आयोजित करा रहे पुलिस मुख्यालय के एडीजी गोविंद गुप्ता का कहना है कि परीक्षा के दौरान नेट बंद नहीं करने का फैसला इसलिए ​लिया गया कि परीक्षा तीन दिन चलनी है और तीन दिनों तक नेट बंद करने से गंभीर परेशानियां आ सकती हैं. 

ऐसे में उन सेंटर्स को चुना गया जहां जैमर्स की बंदोबस्त की जा सकती हो. जैमर्स के अलावा भी अगर कोई परीक्षा सेंटर या किसी जिले में पेपर आउट होने या लीक होने जैसी समस्या की संभावना बनती है, तो वहां नेट बंद कर दिया जाएगा. परीक्षा को सफलतापूर्वक आयोजित कराना पहला लक्ष्य है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें