राजस्थान होमगार्ड की ट्रैनिंग भत्ते पर कोरोना की मार,कोरोना के चलते रोका भत्ता

Smart News Team, Last updated: Sat, 15th Aug 2020, 8:20 AM IST
  • जयपुर में होमगार्ड में नए स्वयंसेवकों को ट्रेनिंग देने के लिए भत्ते की बढ़ोत्तरी पर कोरोना महामारी का साया पड़ गया है. होमगार्ड निदेशालय की ओर से भेजे गए भत्ता बढ़ोत्तरी के प्रस्ताव को वित्त विभाग ने लौटा दिया है. 
होमगार्ड की ट्रैनिंग

राजस्थान में 2500 होमगार्ड स्वयंसेवकों का रजिस्ट्रेशन होना है.और इसके लिए आवेदन भी मांगे गए हैं.जिसके बाद नामांकित स्वयंसेवकों को ट्रेनिंग दी जाएगी. अभी होमगार्ड ट्रेनिंग भत्ता 100 रुपये दिया जा रहा है.जिसे नाकाफी मानते हुए पिछले साल इसे बढ़ाकर 200 रूपए करने की घोषणा की गई थी. तो होमगार्ड निदेशालय ने स्वयंसेवकों के प्रशिक्षण भत्ते में बढ़ोत्तरी के प्रस्ताव वित्त विभाग को भेज दिए. लेकिन वित्त विभाग ने कोरोना संक्रमण का हवाला देते हुए सीमित संसाधनों पर प्रभाव को ध्यान में रखते हुए भत्ता बढ़ाने के स्वीकृति आगामी आदेश तक स्थगित रखने की सलाह दी है. वित्त विभाग की सलाह के बाद होमगार्ड निदेशालय ने गृह विभाग को दोबारा प्रस्ताव भेजा है. भत्ता बढ़ाने के लिए अतिरिक्त बजट नहीं होने का दिया हवाला. एसएसपी शर्मा की ओर से भेजे गए प्रस्ताव में कहा गया है कि विभाग के पास पर्याप्त बजट है. ऐसे में प्रशिक्षण भत्ता 100 रुपये से बढ़ाकर 200 रुपये करने के लिए अतिरिक्त बजट की आवश्यकता नहीं होगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें