राज्य में बढ़ा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, एक की मौत
- राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा एक बार फिर से बढ़ रहा है. जयपुर में अब तक 49 मामले सामने आए हैं.
_1603903424365_1603903446815_1615804311311.jpeg)
जयपुर: पिछले साल मार्च के महीने में फैला कोरोनावायरस एक बार फिर से अपना कहर बरपा रहा है. देश में एक बार फिर कोरोनावायरस के मामले बढ़ रहे हैं. रविवार को राजस्थान में कोरोना वायरस के 250 मामले सामने आए. यहां पर अब संक्रमितों की कुल संख्या 3 लाख 22 हजार 969 हो गई है. वहीं, इस खतरनाक वायरस ने एक आदमी की जान भी ले ली है.
जिसके बाद शहर में मरने वालों की संख्या अब 2790 पहुंच गई है. अधिकारियों ने बताया कि रविवार को राज्य में 2453 मरीजों का उपचार चल रहा है. राज्य में 49 मामले जयपुर से, 37 मामले उदयपुर से 24-24 मामले भीलवाड़ा-राजसमंद में, कोटा में 23, जोधपुर में 15, अजमेर-डूंगरपुर में 12-12, बांसवाडा-बारां-सिरोही में 7-7 नए मामले सामने आए हैं.
बलात्कार पीड़िता से केस में कार्रवाई करने को लेकर मांगी अस्मत, ACP गिरफ्तार
स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि राज्य में 125 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो गए हैं. बता दें, राज्य में अब तक कुल 3 लाख 17 हजार और 726 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं राज्य में अब तक इस घातक संक्रमण से 2790 लोगों की मौत हो चुकी है. जिनमें जयपुर में 519 लोग अपनी जान गंवा बैठे हैं.
अब ड्रोन उड़ाने के लिए लाइसेंस और ट्रेनिंग अनिवार्य, नहीं तो लगेगा भारी जुर्माना
अन्य खबरें
जयपुर: पुलिस ने मकान पर मारा छापा, 10 लाख रुपए की नशीली दवाइयां जब्त
मां-बेटों ने मिलकर दिया था हवाला कारोबारी के घर 45 लाख की लूट को अंजाम
बलात्कार पीड़िता से केस में कार्रवाई करने को लेकर मांगी अस्मत, ACP गिरफ्तार