जयपुर में मिल रहे हैं रिकॉर्ड तोड़ कोरोना संक्रमित मरीज
- जयपुर. कोरोना का खतरा राजधानी में ज्यादा दिखाई दे रहा है. 2000 से ज्यादा कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई. वहीं राजधानी जयपुर में रिकॉर्ड 444 कोरोना पॉजिटिव सामने आए है.जयपुर।
_1601451928795_1601451941532.jpeg)
जयपुर। कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. अब हर रोज प्रदेश में 2000 हजार से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने लगे हैं. आपको बता दें कि जहां रविवार को 2045 कोरोना पॉजिटिवों की पुष्टि हुई थी. वहीं देर रात सोमवार तक आए आंकड़ो के अनुसार प्रदेश में 2112 कोरोना पॉजिटिवों की पुष्टि हुई है. सबसे बड़ी बात यह है कि सोमवार को राजधानी जयपुर में रिकॉर्ड 444 कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है.
राजधानी जयपुर में जहां 444 कोरोना पॉजिटिवों की पुष्टि हुई है. वहीं जोधपुर में 361, पाली में 127, अलवर में 110, बीकानेर में 106, भीलवाड़ा में 100, अजमेर में 82, उदयपुर में 80, जालौर में 74, कोटा में 60, नागौर में 53, डूंगरपुर में 40, सिरोही और झुंझुनू में 38-38, दौसा और चूरू में 37-37, गंगानगर में 33, राजसमंद और धौलपुर में 30-30, चित्तौड़गढ़ में 24, टोंक में 21, करौली और भरतपुर में 20-20, हनुमानगढ़ और बाड़मेर में 19-19, झालावाड़ और जैसलमेर में 17-17, बूंदी में 16, सवाई माधोपुर और बांसवाड़ा में 15-15, बारां में 14, प्रतापगढ़ में 9, सीकर में 6 संक्रमित मिले है.
सावधान! जयपुर के इस कोविड लैब से जांच कराया तो नहीं जा पाएंगे दुबई
जयपुर में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के बाद स्वास्थ विभाग भी हर संभव प्रयास इस आंकड़े को घटाने के लिए कर रहा है साथ ही स्वास्थ्य विभाग रोज मिलने वाले कोरोना संक्रमित की चेन को भी खंगाल रहा है जिससे सभी की जांच करा कर कोरोना संक्रमित की चैन को तोड़ा जा सके.
अन्य खबरें
जयपुर सर्राफा बाजार में सोना चांदी की चमक बढ़ी, क्या है आज का मंडी भाव
सावधान! जयपुर के इस कोविड लैब से जांच कराया तो नहीं जा पाएंगे दुबई
जयपुर सर्राफा बाजार में सोना चांदी की चमक पड़ी फीकी, क्या है आज का मंडी भाव
जयपुर: नहीं रहे अटल के हनुमान, सेना की नौकरी छोड़कर आए थे सियासत में