एक करोड़ की 15 सड़को में भ्रष्टाचार की बू, अब जांच में खर्च होंगे 6 लाख
- जयपुर की सड़कों के निर्माण में भ्रष्टाचार होने की आशंका जताई जा रही है जिसके लिए निगम प्रशासन पिछले दो साल में जिन सड़कों का निर्माण करवाया गया है उनमें से 15 सड़कों की जांच करवाएगा.

जयपुर: नगर निगम ग्रेटर जयपुर की सड़कों के निर्माण में भ्रष्टाचार की बू आ रही है. इसलिए पिछले दो साल में जिन सड़कों का निर्माण करवाया गया है उनमें से 15 सड़कों की जांच निगम प्रशासन करवाएगा. इसके लिए ग्रेटर नगर निगम ने एमएनआईटी को पत्र लिखा है. इस जांच के लिए निगम एमएनआईटी को 5.90 लाख रुपए भी देगा. इस पत्र के बाद नगर निगम की इंजीनियरिंग शाखा की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे है.
आयुक्त की ओर से खिले पत्र में कहा गया कि सड़कों की जांच के लिए परिवहन की व्यवस्था निगम की ओर से करवाई जाएगी. एमएनआईटी की टीम की मौजूदगी में सड़कों की साइट से निगम की टीम सैम्पल लेगी प्रत्येक विजिट के बाद निगम को रिपोर्ट उपलब्ध करवाई जाएगी.
रेल यात्रियों को राहत, डबल डेकर व दिल्ली शताब्दी इस महीने के अंत तक होगी शुरू
दो साल में 70 सड़कों का हुआ काम, जांच सिर्फ 15 की
पिछले दो सालों में नगर निगम की ओर से करीब 70 सड़कों के काम हुए है. इन सड़कों के काम में नगर निगम ने 65 करोड़ से अधिक खर्च किए है. लेकिन नगर निगम इन 70 में से मात्र 15 सड़कों की ही जांच करवा रही है. सड़कों की जांच में सड़क की विजुअल क्वालिटी, टैस्टिंग और वर्तमान स्टेटस की जानकारी मांगी गई है.
निगम की इंजीनियरिंग शाखा पर उठने लगे सवाल
ग्रेटर निगम के सड़कों की जांच के लिए एमएनआईटी को पत्र लिखने के बाद खुद निगम की इंजीनियरिंग शाखा पर सवाल उठने लग गए है. ग्रेटर नगर निगम की इंजीनियरिंग शाखा में बड़ी संख्या में इंजीनियरिंगों की फौज है. निगम में मुख्य अभियंता के अलावा 65 अन्य अभियंता है. इनमें एक अधीक्षण अभियंता, 10 अधिशाषी अभियंता, 24 सहायक अभियंता और 31 कनिष्ठ अभियंता है.
ओडिशा से गांजा लाकर तस्करी करने वाले पांच तस्कर गिरफ्तार, 292 किलो गांजा जब्त
अन्य खबरें
रेल यात्रियों को राहत, डबल डेकर व दिल्ली शताब्दी इस महीने के अंत तक होगी शुरू
ओडिशा से गांजा लाकर तस्करी करने वाले पांच तस्कर गिरफ्तार, 292 किलो गांजा जब्त
विधानसभा उपचुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही भाजपा-कांग्रेस ने कसी कमर
बेंगलुरु से जयपुर आ रही फ्लाइट में महिला ने बच्ची को दिया जन्म, ऐसे कराई डिलीवरी