तीसरी लहर का खतरा: राजस्थान में ओमिक्रॉन के 52 नए केस, जयपुर से सर्वाधिक 38 मरीज

Jayesh Jetawat, Last updated: Sat, 1st Jan 2022, 4:44 PM IST
  • राजस्थान में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इस कारण तीसरी लहर का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. प्रदेश में ओमिक्रॉन वैरिएंट के 52 नए केस मिले हैं, इनमें से सर्वाधिक 38 मरीज जयपुर से हैं.
राजस्थान में ओमिक्रॉन वैरिएंट के 52 नए केस मिले (फाइल फोटो)

जयपुर: राजस्थान में कोरोना की तीसरी लहर के बढ़ते खतरे के बीच ओमिक्रॉन ब्लास्ट हुआ है. प्रदेश में शनिवार को कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के 52 नए मामले मिले. इनमें से 38 केस अकेले राजधानी जयपुर से हैं. वहीं प्रतापगढ़, सिरोही और बीकानेर जिले से 3-3, जोधपुर से 2 और अजमेर, सीकर एवं भीलवाड़ा से 1-1 मरीज में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है. इनमें से 9 मरीज पिछले दिनों विदेश यात्रा से लौटे थे. ओमिक्रॉन संक्रमित पाए गए सभी मरीजों को आईसोलेट कर दिया गया है. उनके संपर्क में आए अन्य लोगों की जांच की जा रही है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक राजस्थान में ओमिक्रॉन वैरिएंट के अब तक कुल 121 मामले सामने आ चुके हैं. पूर्व में ओमिक्रॉन संक्रमित पाए गए 69 में से 61 लोग रिकवर हो चुके हैं. वहीं, उदयपुर में एक बुजुर्ग की जान चली गई. 

ओमिक्रॉन संकट: जयपुर में बंद होंगे स्कूल! मंत्री ने CM अशोक गहलोत को दिया सुझाव

शनिवार को आई रिपोर्ट के मुताबिक 52 नए लोगों में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है. इनमें से 9 संक्रमित हाल ही में विदेश यात्रा से लौटे थे, जबकि 4 विदेशी यात्रियों के संपर्क में आए थे. वहीं, 12 मरीज पिछले दिनों दूसरे राज्यों की यात्रा से लौटे थे. 2 मरीज ऐसे हैं, जो पूर्व में ओमिक्रॉन से संक्रमित हुए मरीजों के संपर्क में आए थे.

ओमिक्रॉन बना जानलेवा, राजस्थान में कोरोना के नए वैरिएंट से पहली मौत

जयपुर जिले में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट का खतरा तेजी से बढ़ रहा है. शनिवार को राजस्थान में ओमिक्रॉन संक्रमित पाए गए 52 लोगों में से 38 अकेले जयपुर से हैं. इससे पहले भी बुधवार को जयपुर के 9 लोगों में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई थी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें