जयपुर में दो महिलाओं के मर्डर केस में पुलिस का बड़ा खुलासा, आरोपी अरेस्ट
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की. हत्या से जुड़ा मामला होने के चलते एफएसएल टीम को घटनास्थल पर बुलाकर साक्ष्य उठाए गए. पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन की और इस दौरान मौके पर मिले सीसीटीवी फुटेज को खंगाला.
राजधानी जयपुर के झोटवाड़ा इलाके में बीते दिनों हुए दो हत्याकांडों का सोमवार को पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. बता दें कि जयपुर वेस्ट पुलिस ने हत्या के दो अलग-अलग मामलों का जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फैक्ट्री में मालकिन की हत्या के मामले में फैक्ट्री के ही पूर्व कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है तो वहीं फ्लैट में हुई महिला की हत्या के मामले में महिला के पति को गिरफ्तार किया गया है.
बता दें कि राजधानी जयपुर के झोटवाड़ा थाना इलाके में बीती 30 जून को शालीमार चौराहा स्थित एक लोहे के टिन बनाने की फैक्ट्री में मालकिन निर्मला की हत्या का मामला सामने आया था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की. हत्या से जुड़ा मामला होने के चलते एफएसएल टीम को घटनास्थल पर बुलाकर साक्ष्य उठाए गए. पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन की और इस दौरान मौके पर मिले सीसीटीवी फुटेज को खंगाला.
जनता पर पड़ी महंगाई की मार, पेट्रोल महंगा होने से वाहनों का भाड़ा 25 फीसदी बढ़ा
तकनीकी आधार पर पुलिस ने फैक्ट्री के कर्मचारियों और पूर्व कर्मचारियों से सख्ती से पूछताछ भी की. पूछताछ के दौरान ही पुलिस को चालक बलवीर पर शक हुआ लेकिन वह कॉफी देर तक उन्हें गुमराह करने की कोशिश में लगा रहा. लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी वह पुलिस से बच नहीं सका. इसी दौरान अपराधी ने पुलिस के सामने अपराध कुबूल किया और अपने चाचा के शामिल होने की बात भी बताई. मामले में पुलिस आरोपी के चाचा की तलाश में जुट गई है.
राफेल डील पर फिर से घिरी केंद्र ,सीएम गहलोत ने जेपीसी से जांच की ऊठाई मांग
वहीं दूसरी तरफ एक महिला का किसी बात को लेकर उसके पति से विवाद चल रहा था. इसी दौरान महिला के पति ने उसके ऊपर हमला कर दिया जिससे उसकी जान चली गई.जानकारी के मुताबिक मृत महिला का एक साल की बेटी भी थी. घटना को अंजाम देने के बाद मृतिका का पति अपनी बेटी को लेकर मौके से फरार हो गया. हालांकि पुलिस जगह- जगह पर नाकाबंदी कर आपराधी को वाराणसी से पकड़ लिया.
अन्य खबरें
खेसारी लाल के गाने पर प्रियांशु सिंह ने प्रियंका रेवड़ी को कुछ ऐसे नचाया, देखें
भ्रष्टाचार के आरोपों में आगरा यूनिवर्सिटी VC हटाए गए, राज्यपाल के जांच के आदेश
PM मोदी की परियोजनाओं की तैयारियों का जायजा लेने वाराणसी पहुंचे सीएम योगी