कौन बनेगा करोड़पति में लॉटरी जीतने का लालच देकर साइबर ठगों ने लूटे 22 लाख रुपए

Smart News Team, Last updated: Sat, 5th Jun 2021, 12:50 PM IST
  • जयपुर में कौन बनेगा करोड़पति में 25 लाख की लॉटरी जीतने का झांसा देकर लूटे 22 लाख रूपए. 49 बार में 29 बैक खातों में जमा करवाए रकम.
ठगों ने लूट के पैसे 49 बार 29 बैंक खाता में जमा किए. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

जयपुर. राजस्थान में कौन बनेगा करोड़पति के में लॉटरी जीतने का लालच देकर ठगों ने एक महिला से 22 लाख रुपए ठग लिए. दिल्ली के कुछ बदमाशों ने एक महिला को फोन करके बताया कि उसकी कौन बनेगा करोड़पति में 25 लाख रुपए की लॉटरी लगी है. जिसके बाद महिला से सारे जरूरी डिटेल्स लेकर बदमाशों ने खाता से लगभग 22 लाख रुपए उड़ा लिए. इस मामले में जयपुर की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

बता दें कि यह मामला नबंबर 2019 का है जहां दिल्ली से एक महिला को कॉल आया था कि उसने कौन बनेगा करोड़पति में 25 लाख की लॉटरी जीती है. महिला को पहले यकीन नहीं हुआ कि ऐसा कुछ हो सकता है लेकिन बाद में बदमाशों ने इस तरह का जाल बुना कि महिला फंस ही गई. 

इंदौर में जमीन विवाद का घमासान, दो भाईयों को मौत के घाट उतारा, घटना में मां घायल

बदमाशों ने महिला को कई बहाने देकर 22 लाख रुपए निकलवा लिए.यह मामला नवंबर 2019 से फरवरी 2020 तक चलता रहा लेकिन एक दिन जब महिला को इस बात पर शक हुआ तब उसने पुलिस में शिकायत की. शिकायत दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू किया और जांच में 29 बैंक खाता बिहार, झारखंड, दिल्ली और उत्तरप्रदेश का था. इन 29 बैंक खाता में से 28 खाता सिर्फ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के थे जबकि एक खाता बैंक ऑफ बड़ौदा का था.

HC के अल्टीमेटम के बाद काम पर नहीं लौटे जूनियर डॉक्टर, 476 ने दिया इस्तीफा

पुलिस मामले के तह तक पहुंची और मामले में शामिल पति, पत्नी और एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. जांच में पुलिस ने आरोपियों के पास से कई लोगों को आधार कार्ड और अन्य फर्जी दस्तावेज मिले. इन सभी आधार कार्ड और दस्तावेजों के जरिए ही तीनों अपराधियों ने बैंक में खाता खुलवाया था. पुलिस ने तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर चार दिन के रिमांड पर रखा है. 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें