डीलर्स एसोसिएशन ने की घोषणा, 10 अप्रैल को बंद रहेंगे पेट्रोल पंप, की ये मांग

Smart News Team, Last updated: Sun, 21st Mar 2021, 8:42 PM IST
  • पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने 10 अप्रैल को हड़ताल की घोषणा की है. हड़ताल की वजह है पेट्रोल-डीजल पर राज्य में लगाया जाने वाला वैट.
डीलर्स एसोसिएशन ने की घोषणा, 10 अप्रैल को बंद रहेंगे पेट्रोल पंप (प्रतीकात्मक तस्वीर)

जयपुर: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों का असर जहां लोगों की जेब पर पड़ रहा है. वहीं, दूसरी ओर प्रदेश में पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने 10 अप्रैल को हड़ताल की घोषणा की है. हड़ताल की वजह है पेट्रोल-डीजल पर राज्य में लगाया जाने वाला वैट. दरअसल, बाकी राज्यों के मुताबिक राजस्थान में सबसे ज्यादा वैट लगाया जाता है. जिसको लेकर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन सरकार से दूसरे राज्यों के बराबर ही वैट लगाने की मांग कर रहा है.

बता दें कि राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की शनिवार को जयपुर में हुई बैठक हुई. बैठक के बाद एसोसिएशन ने हड़ताल की घोषणा की. एसोसिएशन की मांग है कि प्रदेश में वैट की दर पड़ोसी राज्यों के बराबर की जाए. साथ ही राज्य के सभी जिलों में समान वैट लगाया जाए. बता दें, मांग पूरी ना होने पर एसोसिएशन 25 अप्रैल के बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल की बात कर रहा है.

हाथ से मोबाइल छीनकर भाग रहे चोर को बहादुर महिला ने बाइक से गिराया

एसोसिएशन की ओर से बताया गया है कि पहले एक दिन की हड़ताल की जाएगी. हालांकि, अगर सरकार नहीं मानी तो 25 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर सभी डीलर्स चले जाएंगे. वहीं, अगर ऐसा होता है, तो जनता और प्रशासन को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ेगा.

बता दें, इस बैठक में लादूसिंह खंगारोत को जयपुर जिला पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन का अध्यक्ष भी चुना गया है. वर्तमान समय में राजस्थान में पेट्रोल पर 36 प्रतिशत और डीजल पर 26 प्रतिशत वैट राज्य सरकार ने लगाया हुआ है. जबकि पड़ोसी राज्य हरियाणा और पंजाब में पेट्रोल पर 25 प्रतिशत और डीजल पर करीब 16 प्रतिशत वैट लगा हुआ है.

अब रोडवेज बसों में एक साथ 5 से अधिक पुलिसकर्मी कर सकेंगे सफर

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें