दिल्ली-जयपुर हाइवे पर लूट, टमाटर बेचकर घर लौट रहे व्यापारी से उड़ाए 1 लाख रुपये
- हरियाणा के रेवाड़ी शहर में एक पिकअप चालक को स्विफ्ट गाड़ी में सवार बदमाशों ने रोक कर चालक से 1लाख 600 रुपए लूट लिया. घटना दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित चांदुवास पुल के पास की है जहां स्विफ्ट गाड़ी आगे लगाकर चालक से रुपए छीने गए. पीड़ित चालक बल्लभगढ़ में टामटर बेचकर अपने घर वापस राजस्थान लौट रहा था.

जयपुर. हरियाणा के रेवाड़ी शहर में एक पिकअप चालक को स्विफ्ट गाड़ी में सवार बदमाशों ने रोक कर चालक से 1लाख 600 रुपए लूट लिया. घटना दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित चांदुवास पुल के पास की है जहां स्विफ्ट गाड़ी आगे लगाकर चालक से रुपए छीने गए. पीड़ित चालक बल्लभगढ़ में टामटर बेचकर अपने घर वापस राजस्थान लौट रहा था. सूचना के बाद बावल थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन बदमाशों के बारे में कुछ पता नहीं लग पाया. बावल थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के अलवर जिले के गांव बामनवास निवासी कृष्ण कुमार अपने ही गांव के भगवान सहाय की पिकअप गाड़ी चलाता है. कृष्ण ने बताया कि रोजाना राजस्थान के शाहपुरा मंडी में एक फर्म के यहां से पिकअप में टमाटर को लोड करके हरियाणा के बल्लभगढ़ मंडी में कमीशन लेकर माल बेचकर आता है. उसनें बताया कि मंगलवार को भी वह माल बेचकर वापस राजस्थान लौट रहा था. साथ ही उसके पास 1 लाख 600 रुपए की नकदी थी. उन सभी रुपए को उसने अखबार में लपेटकर अपनी जेब में रखकर आ रहा था.
विक्की-कैटरीना काटेंगे 5 मंजिला Tier Tiffany केक, इटली से बुलाया गया शेफ
कृष्ण ने बताया कि इसी दौरान रेवाड़ी के दिल्ली-जयपुर हाईवे पर चांदुवास पुल के पास पीछे से दिल्ली की तरफ से एक सफेद रंग की स्विफ्ट गाड़ी में सवार बदमाशों ने उसके पीछे से गाड़ी के आगे आई. बदमाशों ने अपनी गाड़ी को आगे लगाकर रुकवा लिया. इसके बाद फिर 4 बदमाश उसकी गाड़ी में घुस गए. उन्होनें बताया कि इससे पहले वह कुछ समझ पाता कि बदमाशों ने अचानक उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान बदमाश ने उसकी जेब में रखे 1 लाख 600 रुपए निकाल लिए. फिर बदमाश उससे रुपए छिन कर गाड़ी में सवार होकर राजस्थान की ओर फरार हो गए. इसके बाद उसने अपनी गाड़ी से बदमाशों का पीछा भी किया,लेकिन बदमाशों कि गाड़ी की रफ्तार अधिक होने की वजह से पकड़ में नहीं पाए.
कृष्ण ने जयसिंहपुर खेड़ा बॉर्डर पर पहुंचकर पुलिस को लूट की पुरी जानकारी बताई. सूचना के बाद बावल थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन बदमाशों के बारे में कुछ पता नहीं लग पाया. बावल थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
अन्य खबरें
ताजमहल के दो किलोमीटर के दायरे में सफाई का लगेगा यूजर चार्ज, जानें
उत्तराखंड में पहली बार नजर आई उड़ने वाली गिलहरियां, जानिए इनकी खासियत
CM शिवराज ने कहा- ओमिक्रोन वेरिएंट से बचाने के लिए सतर्कता और 100 फीसदी टीकाकरण जरूरी