राजस्थान में आज चुने जाएंगे जिला परिषद प्रमुख और पंचायत समितियों के प्रधान

Smart News Team, Last updated: Thu, 10th Dec 2020, 1:13 PM IST
  • राजस्थान के 21 जिला परिषदों में भाजपा को 13, कांग्रेस को 5 में बढ़त मिली है, जबकि 3 जिला परिषद में किसी को बहुमत नहीं मिला है. वहीं 222 पंचायत समिति में भारतीय जनता पार्टी को 93, कांग्रेस को 81 और अन्य दलों को पांच में जीत हासिल हुई है.
फाइल फोटो

जयपुर. राजस्थान के 21 जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए हुए चुनाव का परिणाम जारी होने के बाद गुरुवार को झालावाड़ को छोड़कर 20 जिलों में जिला प्रमुख और सभी 21 जिलों में पंचायत समिति प्रधान का चुनाव होगा. झालावाड़ के जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र के क्षेत्र संख्या 2 के बूथ संख्या 62 पंचायत समिति डग की ग्राम पंचायत कुमठिया का परिणाम जारी नहीं हो सका है.

राजस्थान के 21 जिलों के 21 जिला परिषदों में भाजपा को 13, कांग्रेस को 5 में बढ़त मिली है, जबकि 3 जिला परिषद में किसी को बहुमत नहीं मिला है. वहीं 222 पंचायत समिति में भारतीय जनता पार्टी को 93, कांग्रेस को 81 और अन्य दलों को पांच पंचायत समिति में जीत हासिल हुई है. जबकि 43 पंचायत समिति ऐसी है, जहां पर किसी को भी बहुमत नहीं मिला है. वहीं, अध्यक्ष के लिए 14 दिसंबर को लोक सूचना जारी होगी. नामांकन पत्र 15 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक प्रस्तुत किया जा सकेगा. 16 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 17 दिसंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. चुनाव चिन्ह का आवंटन 17 दिसंबर को होगा.

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पूनिया ने कहा- कांग्रेस मुक्त राजस्थान की हो चुकी शुरुआत 

अध्यक्ष के लिए मतदान 20 दिसंबर को सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक होगा, जबकि मतगणना मतदान की समाप्ति के तुरंत बाद होगी. इसी तरह उपाध्यक्ष के लिए निर्वाचन 21 दिसंबर को होगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें