धनतेरस पर खरीदारी के लिए राजस्थान के जयपुर उदयपुर जोधपुर कोटा, एमपी भोपाल इंदौर में शुभ मुहूर्त

Indrajeet kumar, Last updated: Wed, 27th Oct 2021, 1:46 PM IST
  • हिन्दू धर्म में दीपावली और धनतेरस को धन समृद्धि और वैभव का त्योहार माना जाता है. लोग जमकर सोना, चांदी, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट की खरीदारी करते हैं. लेकिन इस साल धनतेरस से पहले 28 अक्‍टूबर 2021 को एक महा शुभमुहूर्त गुरु-पुष्य नक्षत्र का संयोग बन रहा है. कितने समय का है मुहूर्त जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.
प्रतीकात्मक फोटो

जयपुर. हिन्दू धर्म में दीपावली को धन समृद्धि और वैभव का त्योहार माना जाता है. इस त्योहार का शुरुआत धनतेरस पर खरीदारी के साथ हो जाता है. इस दिन लोग सोना, चांदी, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट और बर्तन जैसे सामानों की खरीदारी करते हैं. माना जाता है कि इस दिन सोना चांदी खरीदने से आपके घर में समृद्धि आती है. लेकिन इस साल धनतेरस से पहले ही यानि 28 अक्‍टूबर 2021 को एक महा शुभमुहूर्त बन रहा है. 28 अक्‍टूबर को गुरु-पुष्य नक्षत्र का संयोग बन रहा है. यह संयोग करीब 60 साल बाद बन रहा है. माना जाता है कि ये साल के सबसे शुभ दिनों में से एक है, इस दिन जो काम किए जाएंगे उसमें सफलता मिलेगी. 

28 अक्टूबर को पुष्य नक्षत्र सुबह 6:37 बजे से मिनट से शुरू होगा और 29 अक्टूबर को सुबह 8:30 मिनट तक रहेगा. अच्छी बात ये है कि 28 अक्‍टूबर को न केवल गुरु-पुष्य नक्षत्र रहेगा बल्कि गुरु और शनि ग्रह एक ही राशि मकर में रहेंगे. ये शुभ संयोग 677 साल बाद बना है. साथ ही 28 तारीख को गुरुवार भी है इसलिए गुरुवार के दिन का गुरु-पुष्‍य नक्षत्र रहना सबसे ज्‍यादा शुभ होता है. इसी कारण से 2 नंवबर को धनतेरस और 4 नवंबर को दिवाली से पहले ही खरीदारी के लिए एक अच्छा शुभ मौका मिला है. इस दिन खरीदारी के साथ निवेश करना भी फायदेमंद साबित होगा.

धनतेरस पर खरीदारी के लिए यूपी के लखनऊ कानपुर प्रयागराज गोरखपुर मेरठ आगरा वाराणसी में शुभ मुहूर्त

हिंदू धर्म में कार्तिक मास को विशेष माना जाता है. इस मास में लक्ष्मी जी और भगवान विष्णु की पूजा को विशेष फलदायी माना जाता है. इस शुभ मुहूर्त में सोने, हीरे या अन्य कीमती आभूषणों की खरीदारी के अलावा आप जमीन, भवन, सोना-चांदी या शेयर बाजार में भी निवेश करना लाभकारी रहेगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गुरु और शनि में मित्रता का भाव है जिस कारण से गुरु-पुष्य नक्षत्र में खरीदारी करना लाभकारी है. इस दिन दीपक जलाकर पूजा और प्रार्थना कर करने से जीवन के हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी. इस नक्षत्र में चित्रकला, किताब खरीदना शुभ माना जाता है. इस दिन नए कामों को शुरू करें जैसे ज्ञान या विद्या आरम्भ करना, लिखना, कुछ नया सीखना, दुकान खोलना.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें