जयपुर में एक साथ 12 मेडिकल स्टोर्स पर छापे, अस्थाई रूप से लाइसेंस सस्पेंड

Smart News Team, Last updated: Wed, 2nd Jun 2021, 2:56 PM IST
  • जयपुर में ड्रग कंट्रोलर टीम लगातार मेडिकल सेंटर्स के खिलाफ कार्रवाई कर उनके लाइसेंस सस्पेंड कर रही है. अब तक 54 मेडिकल स्टोर पर एक्शन लिया गया है.
जयपुर में दवा दुकानों पर हुई कार्रवाई .

जयपुर. राजधानी जयपुर में मेडिकल स्टोर्स पर लगातार कालाबाजारी की शिकायतें मिल रही है. ऐसे में इन शिकायतों पर ड्रग कंट्रोलर टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. ड्रग कंट्रोलर टीम ने जयपुर में एक साथ 12 मेडिकल स्टोर्स पर कार्रवाई की. इन मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस 3 से 15 दिन के लिए निलंबित किए गए हैं.

 

 बताया जा रहा है कि मेडिकल स्टोर्स के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद ड्रग कंट्रोलर टीम की ओर से बोगस ग्राहक भेजकर कार्रवाई को अंजाम दिया गया. टीम ने बोगस ग्राहक भेजकर बिना डॉक्टर के परामर्श के कोरोना इलाज में काम आने वाली दवाइयां मेडिकल स्टोर से खरीदी. इन दवाईयों का मेडिकल स्टोर में कोई दिल भी नहीं काटा.

बिजली विभाग ने 2370 पदों के लिए फिर मांगे आवेदन, अब नए प्रावधानों से होगी भर्ती

इन स्टोर्स की गहनता से जांच करने पर बिना बिल के एवं रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट की अनुपस्थिति में दवाईयों की बिक्री करने के साथ ही कोरोना बीमारी में काम आने वाले उपकरण व मास्क बिना एमआरपी के बेचने जैसी कई अनियमितताएं मिली थी.

जगतपुरा मेडिकल एंड जनरल स्टोर, जय बालाजी मेडिकोज, ग्लोबल ओवरसीज, हेल्थ फर्स्ट फार्मा, डीकेएम मेडिकल, अग्रवाल ड्रग सेंटर, सरीन सर्जिकल, नेशनल सर्जिकल, सर्वानंद फार्मा, श्री गणेश मेडिकल, गोमती मेडिकल स्टोर पर एक्शन लिया गया.

 वहीं, चित्रकूट की फर्म सारथी फार्मेसी की ओर से ऑक्सीजन फ्लोमीटर की कलाबाजी कर आम जनता से एमआरपी से अधिक दाम वसूलने पर फर्म के लाइसेंस को तुरंत प्रभाव से निरस्त करते हुए चित्रकूट पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई.

वायरल खबर पर नीति आयोग का खंडन- कोविडशील्ड की सिर्फ एक डोज काफी नहीं

गौरतलब है कि दवाईयों की कालाबाजारी करने वाले मेडिकल स्टोर्स के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. अब तक ड्रग कंट्रोलर टीम जयपुर की ओर से पिछले कुछ दिनों में 54 फर्मों पर कार्रवाई कर उनके लाइसेंस निलंबित या निरस्त किए गए हैं.

बता दें प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा में एक दिन पहले ही सीएम अशोक गहलोत ने अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए थे. उन्होंने कहा था कि कोरोना रोगियों के इलाज एवं जांच में निजी अस्पतालों, लैब और दवा दुकानदारों द्वारा निर्धारित दरों से अधिक पैसे वसूलने की घटनाओं पर तुरंत संज्ञान लेकर सख्त कार्रवाई करें. सीएम ने कहा कि सरकार कोरोना पीड़ितों के हितों के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है. इस संबंध में किसी भी शिकायत के सामने आने पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें