जयपुर में फल रहा नशे का कारोबार, परिचित ग्राहकों को चिन्हित जगह बुलाकर बेचते है
- नशीले पदार्थो के सौदागर चढ़े पुलिस के हत्थे , जयपुर में चल रहा है आपरेशन क्लीन स्वीप , तस्करों के पास मिली 20 ग्राम स्मैक

जयपुर। पुलिस कमिश्नरेट ने क्लनी स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए शहर में नशीले व मादक पदार्थों की सप्लाई करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 20 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। पुलिस इन तस्करों पर लॉकडाउन से नजर रख रही थी। इसके बाद गुरुवार को इन दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर इनके पास से स्मैक व एक बाइक बरामद की है। गिरफ्तार आरोपियों में चाकसू निवासी 24 वर्षीय भागचंद कोली और 30 वर्षीय रामदयाल सैनी है। दोनों आरोपी पिछले कई साल से मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे थे।
पुलिस से बचने को पहचान वाले ग्राहकों को ही करते सप्लाई
आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि पुलिस से बचने के लिए सिर्फ़ विश्वसनीय ग्राहकों को ही चिन्हित स्थान पर बुलाकर अवैध मादक पदार्थ स्मैक सप्लाई करते थे। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि तस्कर एक ग्राम स्मैक को 5 हजार रुपए में बेचते थे। आरोपी जयपुर ग्रामीण और टोंक से स्मैक लाकर यहां शहर में अपने परिचित ग्राहकों को सप्लाई करते थे। तस्कर रामदयाल खुद भी स्मैक का आदी है।
अन्य खबरें
जयपुर: मॉडलिंग से ब्रेक ले ऐश्वर्या श्योराण सिविल सर्विसेज क्रैक कर बनीं आईएएस
राजस्थान में सियासत के अलग-अलग रंग, महिला विधायकों ने यूं मनाई कजली तीज
राजस्थान के कई जिलों में सुबह से हो रही बारिश, जयपुर के कई इलाको में जलजमाव
राजस्थान बोर्ड पूरक परीक्षा डेट: सप्लीमेंट्री एग्जाम सितंबर में रखने का प्रस्ताव