अटकी भर्तियों को लेकर एक्शन में शिक्षा मंत्री, सरकार को देंगे रिपोर्ट
- शिक्षा विभाग की भर्तियों को लेकर सोमवार को शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने अफसरों के साथ बैठक किया.

जयपुर: पिछले कई सालों से विभिन्न अड़चनों की वजह से अटकी शिक्षा विभाग की भर्तियों को लेकर सोमवार को शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने अफसरों की बैठक ली. बैठक में शिक्षक भर्ती 2016, शिक्षक भर्ती 2018 व प्रथम श्रेणी व्याख्याता भर्ती 2018 को लेकर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने भर्तियों के पेंच को सुलझाने के अफसरों को निर्देश दिए. आगामी एक-दो दिनों में शिक्षा विभाग की ओर से इन भर्तियों को लेकर सरकार को रिपोर्ट दी जाएगी. इसके बाद बेरोजगारों की अटकी भर्तियों को लेकर नौकरी की राह खुल सकती है. गौरतलब है कि इससे पहले वर्ष 2018 की रीट भर्ती को लेकर शिक्षा मंत्री डोटासरा ने लगभग चार महीने पहले बैठक ली थी. इसके बाद रीट 2018 के जरिए हुई तृतीय श्रेणी शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने के लिए एक और सूची जारी हो सकी. शिक्षा मंत्री ने सभी भर्तियों की कानूनी अड़चनों को भी समय पर पूरा करने के निर्देश दिए है.
राजस्थान CM गहलोत की PM मोदी से अपील, कोरोना टीकाकरण से उम्र सीमा हटाएं
बिना तैयारी के बैठक में आए अधिकारियो को डोटासरा ने लगाई फटकार
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अधिकारी बिना तैयारी के ही शिक्षा मंत्री की बैठक में पहुंच गए. इससे नाराज शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने बोर्ड अधिकारियों की जमकर क्लास ली. उन्होंने भविष्य में बिना तैयारी के लिए बैठक में नहीं आने के निर्देश दिए. दरअसल, बैठक शुरू होते ही मंत्री डोटासरा ने अधिकारियों से पिछली बैठक की पालना रिपोर्ट मांग ली. इस पर अधिकारी बंगले झांकने लगे. वहीं आगामी परीक्षाओं को लेकर पूछे सवालों के भी सही जवाब नहीं दे सके. इस पर मंत्री ने पूरी तैयारी के साथ नए सिरे से बैठक बुलाने के आदेश दिए है.
संवेदनशील मतदान केंद्र पर फर्जी मतदान रोकने को इस्तेमाल होगी वेबकास्टिंग तकनीक
अन्य खबरें
चिरंजीवी योजना के पंजीकरण शिविर में लापरवाही करने पर 21 ई-मित्र स्थाई रूप से बंद
कोर्ट ने सांसद दीया कुमारी सहित 32 लोगों के खिलाफ जारी किया अवमानना नोटिस
जयपुर सर्राफा बाजार में सोना रहा स्थिर चांदी में आई 10 रुपए कमी, सब्जी मंडी रेट
राजस्थान CM गहलोत की PM मोदी से अपील, कोरोना टीकाकरण से उम्र सीमा हटाएं