बेटा बना हैवान: कुल्हाड़ी से मां-बाप को काट डाला, भाई पर भी जानलेवा हमला
- राजस्थान से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है जहां एक बेटे ने ही अपने माता-पिता को कुल्हाड़ी से काट डाला. वहीं छोटे भाई को भी हमले से घायल कर दिया जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

जयपुर. राजस्थान से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है जहां हनुमानगढ़ जिले के रहने वाले एक 16 साल के नाबालिग लड़के ने अपने ही माता-पिता को कुल्हाड़ी से काट डाला. इसके साथ ही आरोपी ने अपने छोटे भाई पर हमला कर उसे घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की.
मिली जानकारी के अनुसार, मामला हनुमानगढ़ जिले के नोहर थाना क्षेत्र का है. पुलिस के अनुसार, बुधवार 15 दिसंबर की रात 16 वर्षीय नाबालिग ने कुल्हाड़ी से वार कर अपने पिता और मां की बेरहमी से हत्या कर डाली. वहीं छोटे भाई को घायल कर दिया.
किसान नेता राकेश टिकैत UP चुनाव 2022 लड़ना चाहते है तो उनका स्वागत: अखिलेश यादव
पुलिस ने बताया कि घटना के समय आरोपी के पिता शिवपाल (45), और माता इंद्रा (42) घर में सो रहे थे। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि घायल छोटे भाई को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस की प्रारंभिक जांच से यही बात निकलकर आई है कि शिवपाल के बडे़ बेटे ने ही कुल्हाड़ी से उन पर वार किया था, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. मामले की जांच जारी है.
अन्य खबरें
इनवेस्ट उदयपुर: अब उद्योग भी बनेंगे उदयपुर की पहचान, होगा करोड़ों का निवेश
UP के बाद अब राजस्थान चुनाव में किस्मत अजमा सकते हैं AIMIM चीफ ओवैसी, कर चुके ये ऐलान
सर्राफा बाजार 16 दिसंबर का रेट: जयपुर समेत जोधपुर, अलवर, बीकानेर में सोना – चांदी हुआ सस्ता