जयपुर : 20 जिलों की 90 निकायों में चुनाव, 15 जनवरी तक नामांकन, 28 को मतदान
- 90 निकायों में एक नगर निगम, 9 नगर परिषद और 80 नगर पालिकाएं शामिल हैं. नगर निगम पार्षद के लिए 2,50,000 रुपए, नगर परिषद सदस्य के लिए 1,50,000 रुपए और नगरपालिका सदस्य के लिए एक लाख रुपए का चुनाव खर्च निर्धारित किया गया है. पालिका अध्यक्ष, महापौर और चेयरमैन के लिए मतदान 7 फरवरी को होगा.

जयपुर. राजस्थान के 20 जिलों के 90 निकायों में 28 जनवरी को होने वाले मतदान के लिए सोमवार 11 जनवरी से नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. नामांकन की आखिरी तारीख 15 जनवरी है. प्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस और प्रमुख विपक्षी दल भाजपा ने अभी तक अपने प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि दोनों ही दल नामांकन की आखिरी तारीख नजदीक आने के बाद प्रत्याशियों की घोषणा करेंगे.
प्रदेश के अजमेर, बांसवाड़ा, बीकानेर, भीलवाड़ा, बूंदी, प्रतापगढ़, चित्तौडग़ढ़, चूरू, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, झालावाड़, झुंझुनूं, नागौर, पाली, राजसमंद, सीकर, टोंक और उदयपुर के 90 निकायों में ये चुनाव हो रहे हैं. 90 निकायों में एक नगर निगम, 9 नगर परिषद और 80 नगर पालिकाएं शामिल हैं. 28 जनवरी को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा, जबकि मतगणना 31 जनवरी को सुबह 9 बजे से शुरू होगी. पालिका अध्यक्ष, महापौर और चेयरमैन के लिए मतदान 7 फरवरी को होगा. उपाध्यक्ष के लिए निर्वाचन 8 फरवरी को होगा. इन 90 निकायों में 29 लाख 51 हजार 835 मतदाता पंजीकृत हैं. इनमें से 15 लाख 11 हजार 208 पुरुष, 14 लाख 40 हजार 565 महिला और 62 अन्य मतदाता हैं. मतदान के लिए 90 निकायों 3035 वार्डों के लिए 5253 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, यहां 6 हजार से ज्यादा ईवीएम मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा.
जयपुर की ओर आ रहे ट्रक के चालक-खलासी को बंधक बनाकर 20 लाख की लूट
कोरोना को ध्यान में रखते हुए मतदान केन्द्र पर मतदाताओं की संख्या लगभग 750 रखी गई है. चुनाव संपन्न कराने के लिए 3 हजार कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है. नगर निगम पार्षद के लिए 2,50,000 रुपए, नगर परिषद सदस्य के लिए 1,50,000 रुपए और नगरपालिका सदस्य के लिए एक लाख रुपए का चुनाव खर्च निर्धारित किया गया है.
अन्य खबरें
जयपुर : नाम बदलकर इलाज करवा रहा 5 लाख का इनामी बदमाश गिरफ्तार
जयपुर : ब्रिटेन से लौटी युवती मिली स्ट्रेन पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग सतर्क
जयपुर : कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी में 7 उपाध्यक्ष, 8 महासचिव और 24 सचिव