जयपुर से दिल्ली और आगरा रूट पर चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें, वॉल्वो जैसी सुविधा मिलेगी

Smart News Team, Last updated: Sat, 23rd Jan 2021, 1:56 PM IST
  • राजस्थान रोडवेज अगले सप्ताह से कुछ रूटों पर इलेक्ट्रिक बसें चलाने की तैयारी में हैं. वॉल्वो बस जैसी सुविधाओं से लैस इन इलेक्ट्रिक बसों का किराया वॉल्वो बसों से कम रहेगा. परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बताया कि इलेक्ट्रिक बसों का संचालन करने का सबसे बड़ा फायदा प्रदूषण में कमी लाना है.
सांकेतिक फोटो

जयपुर. राजस्थान रोडवेज जल्द ही आम लोगों के लिए जयपुर-दिल्ली और जयपुर-अजमेर के बीच इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू करने जा रहा है. रोडवेज इन बसों को अगले सप्ताह से चलाने की तैयारी में हैं. वॉल्वो बस जैसी सुविधाओं से लैस इन इलेक्ट्रिक बसों का किराया वॉल्वो बसों से कम रहेगा. परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास सोमवार को रोडवेज प्रशासन की बोर्ड बैठक करके इसके संचालन की रूपरेखा तय करेंगे. 

खाचरियावास ने बताया कि इलेक्ट्रिक बसों का संचालन करने का सबसे बड़ा फायदा प्रदूषण में कमी लाना और यात्रियों को वॉल्वो बस के किराए से भी कम रेट पर अच्छी यात्रा का अनुभव करवाना है. उन्होंने बताया कि हमारी प्लानिंग करीब 20 बसों को जयपुर-दिल्ली रूट पर चलाना है. इसके अलावा कुछ बसों को जयपुर-अजमेर, जयपुर-आगरा रूट पर भी चलाया जा सकता है. बसों को किस रूट पर चलाया जाएगा, इसका फाइनल निर्णय सोमवार को प्रस्तावित रोडवेज की बोर्ड बैठक में किया जाएगा. 

ज्वेलरी कारोबारी के घर आयकर टीम का छापा, सुरंग में छिपा मिला करोड़ों का माल

परिवहन मंत्री खाचरियावास ने बताया कि रोडवेज बसों की ग्रामीण रूटों पर अच्छी डिमांड है. अब हम उन ग्रामीण रूट पर भी बसों का संचालन करने की योजना बना रहे हैं, जिन पर यात्रीभार अच्छा रहता है और बसों की संख्या बेहद कम है. इसके अलावा कई ऐसे रूट भी चिह्नित कर रहे हैं, जहां बसों का संचालन नहीं हो रहा है. इन रूटों पर लोगों को मजबूरन प्राइवेट बस, जीप या अन्य वाहनों से सफर करना पड़ता है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें