दिल्ली से जयपुर का सफर कम समय में होगा तय, देश का पहला इलेक्ट्रिक हाईवे बनाने की तैयारी
- भारत का पहला इलेक्ट्रिक हाईवे दिल्ली जयपुर के बीच बनने जा रहा है. इससे न सिर्फ सड़क परिवहन में सुधार आएगा बल्कि यात्रा में भी कम समय लगेगा. यह कहना है केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी. गडकरी का कहना है एक्सप्रेसवे के निर्माण को लेकर एक विदेशी कंपनी से बातचीत चल रही है, जल्द काम शुरू होगा.

जयपुर. सड़क मार्ग को लगातार दुरुस्त करने के लिए केंद्र सरकार काम कर रही है. अब सरकार इलेक्ट्रिक एक्सप्रेसवे बनाने को लेकर काम कर रही है. इस एक्सप्रेसवे से समय की काफी बचत होगी. इस एक्सप्रेसवे को लेकर केंद्रीय सड़क व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का कहना है कि भारत का पहला इलेक्ट्रिक हाईवे दिल्ली और जयपुर के बीच जल्द बनाने की तैयारी है. इस एक्सप्रेसवे के बनने के बाद देश में यातायात में काफी परिवर्तन आएगा. साथ ही देश में 22 ग्रीन एक्सप्रेवे पर काम चल रहा है, जिसमें 7 में काम शुरू हो चुका है.
दिल्ली-जयपुर इलेक्ट्रिक हाईवे मेरा सपना
नितिन गडकरी ने बताया कि दिल्ली-जयपुर इलेक्ट्रिक हाईवे मेरा सपना है. इस हाईवे के निर्माण को लेकर मंत्रालय विदेशी कंपनियों से पहले से बात कर रहा है. इसको लेकर स्वीडिश फर्म के साथ चर्चा की जा रही है. गडकरी ने बताया कि पहले हमने ईयू को देश में इलेक्ट्रिक हाईवे बनाने के लिए आमंत्रित किया था. हम विदेश निवेश को हाईवे में लगाने के लिए आग्रह कर रहे हैं.
राजस्थान: ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे कराएगा 2 घंटे में दिल्ली से जयपुर का सफर
हमारा लक्ष्य खत्म हो पेट्रोल डीजल का उपयोग
नितिन गडकरी ने बताया कि इस योजना के सहारे हम आने वाले समय में पेट्रोल डीजल का इस्तेमाल खत्म करना चाहते हैं. आने वाले समय में बसों और ट्रकों जैसे पब्लिक ट्रांसपोर्ट को भी इलेक्ट्रिक वाहनों में बदलने को लेकर लगातार हम काम कर रहे है.
राजस्थान BJP MLA का आरोप, लैंड जिहाद से पलायन कर गए 600 से ज्यादा हिंदू परिवार
एक्सप्रेसवे बनने के बाद कम होगा जर्नी का टाइम
निति गडकरी ने बताया कि इस एक्सप्रेस वे के निर्माण के बाद जर्नी का टाइम काफी कम हो जाएगा. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जयपुर ऐर दिल्ली के बीच की दूरी जल्द ही 2 घंटे में पूरी की जाएगी. वहीं, दिल्ली और मुंबई एक्सप्रेसवे की जर्नी करने में करीब 24 घंटे की कमी आएगी. जानकारी के अनुसार, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने अगले साल मार्च तक दिल्ली और जयपुर यात्रा के समय को कम होने की संभावना जताई है. साथ ही एनएचएआई का कहना है कि सोहना एलिवेटेड रोड, जिसका निर्माण कार्य चल रहा है. दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे का सोहना-दौसा स्ट्रेच पूरा हो जाएगा और आवागमन के लिए सिग्नल फ्री हो जाएगी.
अन्य खबरें
IIT पास इंजीनियर पर महिला मित्र ने लगाया रेप का आरोप, कानपुर से अरेस्ट
GST Council: कोरोना की दवाओं पर छूट, पेट्रोल-डीजल को लेकर हुआ यह फैसला
वायरल रिवॉल्वर रानी प्रियंका मिश्रा को नहीं मिला पुलिस से वीआरएस, देना पड़ा हर्जाना
जयपुर के जय निवास उद्यान में पर्यटक उठा सकेंगे लाइट एंड साउंड शो का लुफ्त