जयपुर: बैंकों के निजीकरण से गुस्साए कर्मचारी, हड़ताल पर जाने का किया घोषणा

Smart News Team, Last updated: Tue, 2nd Feb 2021, 1:19 PM IST
  • जयुपर में बैंकों के निजीकरण को लेकर बैंक कर्मचारियों में आक्रोश देखने को मिला. बैंक कर्मचारियों के सबसे बड़े कर्मचारी संगठन 'अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ' (एआईबीए) ने सार्वजनिक क्षेत्र के दो बैंकों का निजीकरण किए जाने के प्रस्‍ताव का विरोध करते हुए हड़ताल करने की घोषणा की है.
बैंकों के निजीकरण से गुस्साए कर्मचारी, हड़ताल पर जाने का किया घोषणा (प्रतीकात्मक तस्वीर)

जयुपर में बैंकों के निजीकरण को लेकर बैंक कर्मचारियों में खासा गुस्सा देखने को मिला. बैंक कर्मचारियों के सबसे बड़े कर्मचारी संगठन 'अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ' (एआईबीए) ने सार्वजनिक क्षेत्र के दो बैंकों का निजीकरण किए जाने के बजटीय प्रस्‍ताव का विरोध करते हुए हड़ताल करने की भी घोषणा की है. बता दें कि बीते दिन केंद्रीय पजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बैंकों के निजीकरण करने की घोषणा की थी.

वहीं, इस मामले के बारे में बात करते हुए अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (राजस्थान) के महासचिव महेश मिश्रा ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री ने सोमवार को संसद में पेश आम बजट में देश के बड़े-बड़े कॉरपोरेट के खराब ऋण खातों को बैंक बही से निकालने के उद्देश्य से बैंकों का निजीकरण करने की घोषणा की है. महेश मिश्रा ने आगे बताया कि वह सरकार के इस कदम का विरोध करते हुए शीघ्र आंदोलन भी करेंगे.

जयपुर: 3 माह की हिना के खून का रंग मिला सफेद, कोलेस्ट्राल की मात्रा भी अधिक

अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ के महासचिव महेश मिश्रा ने एक बयान में कहा है कि कॉरपोरेट के खराब कर्ज की वजह से हर साल बैंकों की डूबती ऋण राशि (एनपीए) बढ़ती जा रही है तथा सरकार उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की जगह उनके डूबत ऋणों पर लीपापोती कर उन्हें निजीकरण के हवाले कर रही है. उन्होंने इस बारे में आगे कहा कि बैंकों के निजीकरण तथा जीवन बीमा निगम में विदेशी निवेश को बढ़ाने के विरोध में शीघ्र आंदोलन किया जायेगा.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें