राजस्थान: जल्द मिलेगा लाखों लोगों को रोजगार,बड़ा निवेश करने जा रहीं कई कंपनियां

Ruchi Sharma, Last updated: Thu, 9th Dec 2021, 5:09 PM IST
  • राजस्थान में जल्द ही लाखों लोगों को नौकरी मिलेगी. इन्वेस्ट राजस्थान समिट की श्रृंखला में देश-विदेश में कार्यक्रम आयोजित कर निवेशकों को राज्य में निवेश के लिए आमंत्रित किया जा रहा है. अहमदाबाद में 1 लाख 5 हजार 700 करोड़ के और मुंबई में 1 लाख 94 हजार 800 करोड़ रुपए के एमओयू (मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग) और एलओआई (लेटर ऑफ इंटेंट) पर हस्ताक्षर किए गए.
राजस्थान: जल्द मिलेगा लाखों लोगों को रोजगार,बड़ा निवेश करने जा रहीं कई कंपनियां

जयपुर. राजस्थान में बेरोजगारों की मांग को लेकर हो रहे प्रदर्शन के बीच एक अच्छी खबर है. नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं को बड़ी राहत मिलने वाली है. प्रदेश में जल्द ही लाखों लोगों को नौकरी मिलेगी. राजस्थान को 3 लाख करोड़ रुपए से अधिक के निवेश प्रस्ताव हुए हैं. दरअसल इन्वेस्ट राजस्थान समिट की श्रृंखला में देश-विदेश में कार्यक्रम आयोजित कर निवेशकों को राज्य में निवेश के लिए आमंत्रित किया जा रहा है. अहमदाबाद में 1 लाख 5 हजार 700 करोड़ के और मुंबई में 1 लाख 94 हजार 800 करोड़ रुपए के एमओयू (मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग) और एलओआई (लेटर ऑफ इंटेंट) पर हस्ताक्षर किए गए. इसके तहत 2 लाख 44 हजार लोगों के लिए रोजगार के अवसर खुलेंगे.

खनिज, टेक्सटाइल, एसटीपी, मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक हब, पेट्रो-केमिकल्स, बॉयो-डीजल, सोलर, पर्यटन और हैंडीक्रॉफ्ट सहित अन्य क्षेत्रों में प्राप्त निवेश प्रस्तावों में 41,590 करोड़ रुपए के 12 एमओयू और 64,110 करोड़ रुपए से अधिक के 28 एलओआई शामिल हैं. इसी तरह मुंबई में प्राप्त निवेश प्रस्तावों 1 लाख 27 हजार 459 करोड़ के एमओयू और 67 हजार 379 करोड़ रुपए से अधिक के एलओआई शामिल हैं.

 

योगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी के मदरसों में अब अंग्रेजी में पढ़ाई करेंगे छात्र

 

24,000 करोड़ रुपए का सोलर पार्क का प्रस्ताव

अहमदाबाद समिट में अजूर पावर ने फतेहगढ़, जैसलमेर में 24,000 करोड़ रुपए का सोलर पार्क स्थापित करने का प्रस्ताव दिया. सोलरपैक कॉर्पोरेशन ने फलौदी, जोधपुर में 1200 करोड़ रुपए की सौर ऊर्जा उत्पादन परियोजना का प्रस्ताव रखा है. एसीएमई क्लीनटेक ने जोधपुर, जैसलमेर और बाड़मेर में 8,200 करोड़ रुपए की सौर ऊर्जा परियोजना स्थापित करने का प्रस्ताव दिया है. टोरेंट गैस ने अलवर शहर में 5000 करोड़ रुपए की गैस आपूर्ति परियोजना और एनयू विस्टा ने चित्तौड़ और नागौर में 2000 करोड़ रुपए के निवेश पर दो सीमेंट निर्माण संयंत्र स्थापित करने के प्रस्ताव दिए हैं.

अक्षय ऊर्जा परियोजना का प्रस्ताव

वहीं, मुंबई समिट में जेएसडब्ल्यू फ्यूचर एनर्जी ने जैसलमेर जिले में 10 हजार मेगावाट अक्षय ऊर्जा परियोजना स्थापित करने के लिए 40 हजार करोड़ रुपए का प्रस्ताव तैयार किया है. वेदांता समूह ने 33 हजार 350 करोड़ रुपए की लागत से एक्सप्लोरेशन एक्सपेंशन का प्रस्ताव तैयार किया है. ग्रीनको एनर्जीज ने 30 हजार करोड़ रुपए की एकीकृत अक्षय ऊर्जा भंडारण परियोजना का ऑफर दिया है. अडानी ग्रीन एनर्जी ने जैसलमेर, बाड़मेर, जालोर और जोधपुर में 4 हजार मेगावाट की 20 हजार करोड़ रुपए की अक्षय ऊर्जा परियोजना का प्रस्ताव दिया है. अडाणी टोटल गैस ने उदयपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और बूंदी में सिटी गैस सप्लाई की 3 हजार करोड़ रुपए की परियोजना का प्रस्ताव रखा है. अन्य 40 प्रस्तावित परियोजनाओं में कृष फार्मा ने 750 करोड़ रुपए के निवेश के साथ सिरोही में एक फार्मा निर्माण इकाई का प्रस्ताव रखा है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें