जयपुर: नई कारों के पार्ट्स चुराने वाला गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार
- जयपुर पुलिस की ओर से गिरफ्तार गिरोह के सदस्य कारों के असली पार्ट कंटेनर में बदलकर दूसरी जगहों पर बेचा करते थे. पुलिस ने एक वर्कशॉप संचालक और कंटेनर चालक सहित तीन लोगों को अरेस्ट किया है.

जयपुर. जयपुर पुलिस ने कारों के पार्ट्स बदलने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. करणी विहार थाना पुलिस ने सोमवार को इस इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को आरोपियों से पार्ट्स खोलने में काम आने वाले कई औजारों कों जब्त किया है. बता दें, जो कारें कंपनी के प्लांट से तैयार होकर शोरूम तक जिस कंटेनर में भेजी जाती थीं, उसके चालक को हर चक्कर के 10 हजार रुपए देकर वारदात को अंजाम दिया जा रहा था. वहीं, इस मामले में पुलिस ने एक वर्कशॉप संचालक और कंटेनर चालक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने आरोपियों के साथ उस कार को भी जब्त कर लिया है, जिसमें वे वारदात के लिए आए थे. इस मामले को लेकर एसएचओ जय सिंह बसेरा ने बताया कि कांस्टेबल सक्षम ने कंटेनर को सड़क किनारे खड़ा देखकर जांच की तो पता चला. गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद अंसार दिल्ली के गोविन्दपुरी, मोहम्मद साबिर भरतपुर के पहाड़ी स्थित पथराली और चालक मोहम्मद आमीन हरियाणा के मेवात स्थित नूंह का रहने वाला है.
जयपुर: विधायक संदीप शर्मा के घर से मोबाइल हुआ चोरी, मामला दर्ज
इस मामले में सरगना अंसार ने बताया कि नई कार के कैटेलिटिक कन्वर्टर 20 हजार रुपये में बिकते हैं. वहीं, परिवहन निरीक्षक यशपाल शर्मा के अनुसार इंजन की तेज ध्वनि और दूषित कण रोकने के लिए सायलेंसर में कैटेलिटिक कन्वर्टर लगता है. इसमें बहुत सिल्वर होती है, ज्वैलर 6-8 हजार में खरीद लेते हैं. गौर हो कि जयपुर में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसे लेकर पुलिस भी चौकन्नी हो गई है.
अन्य खबरें
जयपुर: घर में घुसकर तीन लड़कों ने युवती से किया सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज
जयपुर: हत्या करने के बाद खाली पड़े स्थान में फेंकी लाश, आरोपी गिरफ्तार
पेट्रोल डीजल 5 फरवरी का रेट: जयपुर, अजमेर, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर में बढ़े दाम
जयपुर: घर के बाहर बैठी थी महिला, बदमाश ने सोने की चेन पर मार दिया झपट्टा