घर में नहीं था परिवार, डकैतों ने डाला दो सूने मकानों में डाका
- जयपुर में बदमाश बेखौफ तरीकों से सूने मकानों को निशाना बना रहे हैं. मुहाना और बजाज इलाकों में चोरों ने सूने मकानों के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

जयपुर: जयपुर में चोरी की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही. प्रशासन की सख्ती के बाद भी बदमाश के हौंसले बुलंद हैं. अब हाल ही में दो सूने मकानों में चोरी होने की घटना सामने आई है. यह वारदात मुहाना और बजाज नगर इलाके की है. यहां पर जब परिवार घर से बाहर गया हुआ था, बदमाश ने मकानों में डाका डाल दिया. घर के ताले तोड़कर चोर लाखों रुपए के गहने और नकदी चोरी करके ले गए.
घटना की रिपोर्ट पुलिस ने दर्ज कर ली है. चोरियों को लेकर पुलिस ने बताया कि प्रजापति विहार मुहाना निवासी सुरेश कुमार राणा ने मुहाना थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. वह परिवार सहित बाहर गया था. पीछे से चोरों ने सूने मकान को निशाना बनाया. मकान का ताला तोड़कर घर के अंदर घुसे. अलमारी में रखे सोने-चांदी के गहने और नकदी लेकर फरार हो गए.
रेप का झूठा आरोप लगा, NIMS के चांसलर से मांग रहे थे करोड़ों रुपए, आरोपी गिरफ्तार
वहीं, बजाज नगर थाने में मानसिंहपुरा किसान मार्ग टोंक रोड निवासी दिनेश शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. उनका आरोप है कि उसके सूने मकान का ताला तोड़कर चोर सोने-चांदी के गहने व नकदी चोरी कर ले गए. वापस लौटने पर पीड़ितों को चोरी का पता चला. जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाकर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.
जयपुर: पेट्रोल पंप, ढाबा और टॉवर पर 1.5 करोड़ की बिजली चोरी का आरोप
अन्य खबरें
बदमाशों से भिड़ने वाली वसुंधरा चौहान को उपनिरीक्षक पद पर मिली भर्ती
21 साल पहले बंद हाउसिंग सोसायटी का पदाधिकारी बन लोगों से की करोड़ो की ठगी
रेप का झूठा आरोप लगा, NIMS के चांसलर से मांग रहे थे करोड़ों रुपए, आरोपी गिरफ्तार