कल तक निपटा लें अपने बैंकिंग संबंधी काम, मंगलवार से कई दिनों तक बैंक रहेंगे बंद

Smart News Team, Last updated: Sun, 11th Apr 2021, 5:10 PM IST
मंगलवार से कई दिनों तक बैंक बंद रहने वाले हैं इसलिए यदि आपको बैंकिंग संबंधी कोई जरूरी काम है तो उसे कल तक निपटा लें.रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अनुसार अप्रैल महीने बैंक कर्मियों की 9 दिन की छुट्टी रहेगी जिसके कारण उस दिन बैंक बंद रहेंगे.
बैंक में मंगलवार से कई दिनों तक अवकाश रहेगा.

जयपुर. अप्रैल माह में कईं दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. फिलहाल यदि आपको बैंक में कोई जरूरी काम है तो उसे कल तक ही उसे निपटा लें क्योंकि मंगलवार से कई दिनों तक बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में बैंक के बंद होने से आपका काम रुक सकता है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अनुसार अप्रैल महीने बैंक कर्मियों की 9 दिन की छुट्टी रहेगी जिसके कारण उस दिन बैंक बंद रहेंगे.

जानिए अप्रैल माह में कब-कब बंद रहेंगे बैंक

13 अप्रैल- मंगलवार - गुडी पाड़वा, वैसाखी

14 अप्रैल- बुधवार- अंबेडकर जयंती

15 अप्रैल- गुरुवार - बंगाली न्यू ईयर

16 अप्रैल- बिहू

18- अप्रैल- रविवार

21 अप्रैल - मंगलवार - रामनवमी

24 अप्रैल - चौथा - शनिवार

25 अप्रैल- रविवार- महावीर जयंती

रिश्वत लेने के आरोप में बिचौलिए समेत दो RAS अधिकारी को एसीबी ने किया गिरफ्तार

हालांकि ये छुट्टीयां राज्यों के हिसाब से होंगी. 13 अप्रैल को गुडी पाड़वा का त्यौहार है जबकि 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के कारण बैंक बंद रहेंगे जबकि 15 अप्रैल को बैंक सभी जगह बंद नहीं रहेंगे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें