खेलते-खेलते अनाज के कंटेनर में कूदे बच्चे, 5 बच्चों ने तोड़ा दम
- राजस्थान के बीकानेर में खेलते खेलते अनाज के कंटेनर में गलती से बंद हो गए. जिसके बाद कंटेनर के अंदर बंद हुए पांच बच्चों की जान दम घुटने से हो गई.
_1616396445778_1616396450961.jpg)
जयपुर. राजस्थान के बीकानेर में पांच बच्चों का दम घुटने से मौत हो गई. ये पांच बच्चे गलती से एक कंटेनर के अंदर बन्द हो गए थे. जहां पर ऑक्सीजन नहीं मिलने के कारण सभी की दम घुटने से मौत हो गई. यह घटना बीकानेर के नापासर थानाक्षेत्र में में हुई. जहां पर अनाज के कंटेनर के अंदर खलते हुए बच्चे घुस गए थे और अचानक कंटेनर बन्द हो गया. जिसके चलते सभी की सांस न लें पाने के कारण मौत हो गई.
बीकानेर पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने बताया कि तकरीब खाली कंटेनर के पास ये सभी बच्चे खेल रहे थे. खेलने के दौरान सभी बच्चे एक एक करके कंटेनर के अंदर कूद गए. जिसके बाद कंटेनर अचानक बन्द हो गया. जिसके चलते बच्चे बाहर नहीं निकल पाए. जिसके कारण कंटेनर के अंदर दम घुटने से सभी पांचों बच्चों की मौत हो गई. जिसमें 4 बालिका और एक बालक शामिल है. जिसमे से तीन बालिका और उनका एक भाई भी शामिल है.
विधायक को अपने क्षेत्र में बनानी थी एक मॉडल CSC, 99 विधायकों ने चयन ही नहीं किया
वही मृतक बच्चों के परिजनों ने बताया कि वह किसी काम से बाजार चली गई थी. जब वह वापस आई तो किसी भी बच्चे को घर पर नहीं पाकर उनकी तलाश करने में लग गई. वही तलाशी के दौरान जब उन्होंने कंटेनर खोला तो बच्चे बेहोश पड़े हुए मिले. जिसके बाद उन्हें आनन फानन में पास के अस्पताल ले जाया गया. जहां पर डॉक्टर ने सभी को मृत घोषित कर दिया. वही मरने वाले बच्चों में 4 वर्षीय सेवाराम, 5 वर्षीय राधा, 7 वर्षीय रवीना, 8 वर्षीय पूनम के साथ माली की कंटेनर में दम घुटने से मौत हो गई.
बदमाशों ने लूटी जयपुर घूमने आए फर्नीचर व्यापारी की कार, गैंग की तलाश में पुलिस
अन्य खबरें
कोरोना के बीच राजस्थान विश्वविद्यालय का फैसला अब तीन की जगह दो घंटे का होगा पेपर
राजस्थान में कोरोना का कहर, नए मरीजों की संख्या 500 के करीब पहुंची
राजस्थान में लगा नाईट कर्फ्यू, 22 मार्च से रात 10 बजे बंद हो जाएंगे बाजार
कोरोना के कारण राजस्थान में धारा-144 लागू, 21 अप्रैल तक रहेगी सख्ती