बैंक में डकैती डालते हुए पांच बदमाश गिरफ्तार, राजस्थान-हरियाणा से रखते हैं संबंध

Smart News Team, Last updated: Fri, 19th Feb 2021, 8:33 PM IST
  • बेखौफ बदमाशों ने बुधवार रात करधनी क्षेत्र में स्थित बडौदा बैंक में डाका डाला था. हालांकि, अब उन पांचों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
बैंक में डकैती डालते हुए पांच बदमाश गिरफ्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर)

जयपुर: बेखौफ बदमाशों ने बुधवार रात करधनी क्षेत्र में स्थित बडौदा बैंक में डाका डाला था. हालांकि, अब उन पांचों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह पांचो बदमाश राजस्थान और हरियाणा से संबंध रखते हैं. वहां भी इनके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. वहीं, पुलिस को इनके कब्जे से भारी संख्या में हथियार मिले हैं. फिलहाल पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है. इसके अलावा जो बदमाश फरार हो गए थे, उनकी पुलिस तलाश कर रहे हैं.

मामले में डीसीपी (वेस्ट) प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि बैंक डकैती में 30 साल के बदमाश दातार सिंह, निवासी गांव पावटा डीडवाना नागौर, 37 साल के राजवीर उर्फ राजीव उर्फ राजवा, निवासी गांव भगवतीपुर लावन माजरा रोहतक हरियाणा, 24 साल का अमित उर्फ लक्की, निवासी बरोदा सोनीपथ हरियाणा, 25 साल का जगदीश, निवासी बरोदा सोनीपथ हरियाणा और 20 साल का निखिल, निवासी कलानोर राहे हरियाणा को गिरफ्तार किया गया है.

बैंक प्रतिनिधी बनकर की ऑनलाइन ठगी, लगाई हजारों रुपये की चपत

इस मामले में सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों के आधार पर बदमाशों को चिन्हित कर पकड़ा गया है. जिनके कब्जे से ऑटोमेटिक एक पिस्टल मय 4 राउड लोडेड मैग्जीन, लोडेड मैग्जीन 2 कारतूस, एक देशी कट्टा, 4 कारतूस व वारदात में प्रयुक्त स्वीफ्ट कार जब्त की गई है. डकैती में शामिल ब्रह्मपुरी थाने के हिस्ट्रीशीटर देवेन्द्र उर्फ देबू की तलाश की जा रही है.

बता दें, गिरोह के बदमाशों ने करधनी इलाके में स्थित मिनी बडौदा बैंक में डकैती डाली. बैंक में घुसे नाकापोश बदमाशों ने गन प्वाईंट पर संचालक दीपक सैनी को कैबिन में बंधक बनाया. हथियार के बल पर 3 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए. इससे पूर्व पानीपथ हरियाणा में भावना चौक पर स्थित मिनी बैंक में गिरोह ने डकैती डाली थी.

एक लाख रुपए की घूस लेते हुए रिश्वतखोर एएसआई और दलाल गिरफ्तार

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें