प्रताप नगर इलाके में सगी बहनों से गैंगरेप मामले में एक महिला सहित पांच गिरफ्तार

Smart News Team, Last updated: Tue, 8th Jun 2021, 1:28 PM IST
  • जयपुर में दो सगी बहनों के गैंग रेप मामले में पुलिस ने शनिवार को पांच लोगों को गिरफ्तार किया. इनमें एक महिला भी शामिल है. चार युवकों ने जयपुर के प्रताप नगर इलाके में दोनों सगी बहनों को अगवा किया था और गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था.
दो सगी बहनों से गैंग रेप मामले में एक महिला समेत पांच की गिरफ्तारी हुई.

जयपुर. जयपुर में पुलिस ने दो सगी बहनों से गैंगरेप के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. शुक्रवार को आए मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी. शनिवार को एक महिला समेत पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है. बता दें कि शुक्रवार को जयपुर के प्रताप नगर में मामला सामने आया था कि दो सगी बहनों को अगवा करके उनके साथ गैंग रेप किया गया. इस मामले में चार लड़के आरोपी थे.

बताया गया था कि चार युवकों ने दो सगी बहनों को पहले किडनैप किया उसके बाद उनका रेप किया. शुक्रवार को इस मामले में पुलिस को तहरीर दी गई. पुलिस केस दर्ज करके मामले की जांच में लगी थी. इसी के बाद पुलिस ने शनिवार को पांच लोगों को गिरफ्तार किया जिनमें एक महिला शामिल है. 

हैवानियत! जयपुर में दो सगी बहनों के साथ चार युवकों ने किया गैंगरेप, केस दर्ज

जानकारी मिली थी कि 19 और 20 साल की दो बहनें प्रताप नगर क्षेत्र में स्थित एक अपार्टमेंट में किराए के फ्लैट पर रहती थीं. दोनों करौली की रहने वाली हैं. छोटी बहन एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करती है और बड़ी बहन में फ्लैट पर ही रहती है. 1 जून की शाम पांच बजे दोनों बहनें अपार्टमेंट के नीचे घूम रही थी जब बाइक पर आए चार लड़कों ने उन्हें अगवा किया. इनमें से उन्होंने दो लड़कों को पहचान लिया था. 

इंदिरा रसोई में परोसी गई कीड़े वाली सब्जियां, मौके पर पहुंची मेयर ने दिए जांच के आदेश

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें