जयपुर में कोरोना लॉकडाउन के बाद उड़ानें नहीं पकड़ पा रही रफ्तार, कई उड़ानें रद्द
- जयपुर में कोरोना के लॉकडाउन के बाद हवाई सेवाएँ यात्रियों के इंतजार में रद्द हो रहीं हैं. आज एयरलाइंस की 7 और एयर इंडिया की 3 उड़ाने रद्द हुईं.

गुलाब शहर के एयरपोर्ट पर कोरोना महामारी का साया छंटने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना लॉकडाउन के बाद से जयपुर एयरपोर्ट से कई उड़ानों को यात्रियों के टोटे के चलते रद्द करना पड़ रहा है. काफी कोशिशों के बाद भी हवाई सेवा रफ्तार नहीं पकड़ पा रही है. जयपुर एयरपोर्ट पर उड़ानों का कैंसिल होने का सिलसिला लगातार जारी है. आज भी सात उड़ानें रद्द की गई.कुल 23 विमानों को उड़ान भरनी थी लेकिन एयरलाइन्स ने सात उड़ानों को रद्द कर दिया और 16 फ्लाइट्स का ही संचालन हुआ.इंडिगो की आज सभी 11 फ्लाइट संचालित हुईं. लेकिन स्पाइस जेट की छह में से तीन फ्लाइट रद्द हो गई. स्पाइस जेट की दिल्ली की फ्लाइट एसजी-8714, गुवाहाटी की फ्लाइट एसजी-448 और वाराणसी की एसजी-2752 फ्लाइट रद्द रही.एयर इंडिया की 4 में से 3 फ्लाइट रद्द रहीं
वहीं आज इंडिगो की एक उड़ान में तकनीकी खराबी के बाद इसे जयपुर डायवर्ट कर दिया गया। फ्लाइट संख्या 6ई-5035 सूरत से दिल्ली जा रही थी। तकनीकी खराबी पता चलने पर इसे जयपुर में लैंड कराया गया। वहीं दूसरे विमान से यात्रियों को भेजा दिल्ली भेजा गया.
अन्य खबरें
जयपुर:राजस्थान में पैर पसारता कोरोना, 1287 नए पॉजिटीव,16 की मौत, कुल 59979 रोगी
स्वतंत्रता दिवस पर जयपुर में दिखा दीपावली जैसा नजारा
जयपुर: बारिश के कारण कल जयपुर का बिजली सिस्टम गड़बड़ाया, आज दिनभर चला मेंटिनेंस
जयपुर में साइबर ठगों ने पेटीएम केवाईसी अपडेट के नाम पर बुजुर्ग का खाता किया साफ