पिंक सिटी जयपुर में भारी बारिश से बाढ़, वीडियो में देखें डूबे इलाकों का मंजर
- जयपुर के परकोटा स्थित चौड़ा रास्ता जोहरी बाजार कल्याण जी का रास्ता सहित कई स्थानों पर बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं. लगातार 6 घंटों से हो रही बारिश ने लोगों को परेशानी में डाल दिया है. वीडियो में देखें जयपुर के हालात.

जयपुर. परकोटा जयपुर सीकर रोड और श्याम नगर सांगानेर सहित कई इलाकों में सड़कों पर पानी जमा हो गया है. शहर में ड्रेनेज सिस्टम की व्यवस्था नहीं है जिसके चलते बारिश में ऐसी स्थिति पैदा होती है. राजधानी जयपुर में शुक्रवार सुबह 3 बजे से हो रही बारिश के कारण कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो चुके हैं. परकोटा स्थित चौड़ा रास्ता जोहरी बाजार कल्याण जी का रास्ता सहित कई स्थानों पर बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं. सड़कों पर पानी भरने के कारण अधिकतर वाहन उन में डूब चुके हैं.
ऐसा पहली बार नहीं है कि जब ऐसी स्थिति पैदा हुई हो, साल 2012 में हुई बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई थी. वहीं 2 दिन पहले भी शहर में 113 एमएम की बारिश होने से बाढ़ के हालात पैदा हो गए थे. शहर में बरसात के दौरान सड़कों पर भरने वाले पानी से शहर की यातायात व्यवस्था पूर्णरूपेण चरमरा जाती है जिससे आवागमन में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
जयपुर में भारी बारिश से बाढ़, पिंक सिटी में कई इलाके डूबे तो कई में जलजमाव
जयपुर में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात#Jaipur #JaipurRains #JaipurFloods pic.twitter.com/vOvpylZtxc
— Hindustan Smart (@hindustan_smart) August 14, 2020
#Jaipur #JaipurRains #JaipurFloods pic.twitter.com/dJ02eiZQhd
— Hindustan Smart (@hindustan_smart) August 14, 2020
#Jaipur #JaipurRains #JaipurFloods pic.twitter.com/QRY3fal72P
— Hindustan Smart (@hindustan_smart) August 14, 2020
#Jaipur #JaipurRains #JaipurFloods pic.twitter.com/QwX6zRBTJu
— Hindustan Smart (@hindustan_smart) August 14, 2020
जयपुर में 6 घंटे से भी ज्यादा बारिश के कारण जयपुर के रोड पर जलभराव की स्थिति होने के कारण संपूर्ण रुप से यातायात ठप हो चुका है. जयपुर ग्रामीण के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शर्मा ने फेसबुक पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि शहर में हो रही बारिश के कारण उनके ऑफिस में भी पानी भर चुका है हालांकि उन्होंने इस वीडियो में बताया कि शहर में हो रही बारिश अच्छी है जिसका नतीजा यह है कि उनका ऑफिस भी इस बारिश का आनंद ले रहा है.
राजधानी जयपुर में बाढ़ के हालात लगातार 6 घंटे से हो रही बारिश
अन्य खबरें
जयपुर : राजस्थान के सदन की कार्यवाही 1 बजे तक हुई स्थगित, सचिन पायलट की सीट बदली
जयपुर में भारी बारिश से बाढ़, पिंक सिटी में कई इलाके डूबे तो कई में जलजमाव
जयपुर: ऑनलाइन सुनवाई के दौरान हुक्का गुड़गुड़ाते वकील को कोर्ट ने दी नसीहत
जयपुर: चोरी की बाइक से चैन स्नैचिंग करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश