गहलोत सरकार के मंत्री का बेतुका बयान, कहा- पुराने वैरिएंट को मारने आया है ओमिक्रॉन
- राजधानी जयपुर में 12 दिसंबर को कांग्रेस पार्टी की रैली होनी है. इस रैली के बचाव में राजस्थान सरकार के खाद्य मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि कोरोना ओमीक्रॉन पुराने खतरनाक वेरिएंट को मारने आया है. यह उतना पावर फुल नहीं है.

जयपुर. कोरोना ओमीक्रॉन वेरिएंट धीरे-धीरे देश में अपने पैर पसार रहा है. इस बीच कांग्रेस 12 दिसंबर को जयपुर में एक बड़ी रैली करने जा रही है. वहीं इस रैली को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सरकार के खाद्य मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास बेतुका बयान दिया. प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि एक भक्ति भाव वाले आदमी ने उनसे कहा कि ये जो वेरिएंट ओमीक्रॉन आया है, वह पुराने खतरनाक वेरिनेट को मरने आया है. ये कमजोर हो गया है. ये तो मैं समझ नहीं सकता, ये तो साइंस वाले बताएंगे.
इसके साथ ही मंत्री खाचरियावास ने कहा कि देखा जाए तो ओमीक्रॉन उतना पॉवरफुल नहीं है. डेल्टा इससे ज्यादा खतरनाक था. कोरोना वायरस के पहली लहर में मैं खुद इसका शिकार हो गया था, लेकिन दूसरी लहर खतरनाक थी. उसके बावजूद हमे ओमीक्रॉन से डरना पड़ेगा. साथ ही उन्होंने रैली को लेकर कहा कि इससे पहले कई मंत्री गाइडलाइन कि बात कर चुके है. हमे इसका ध्यान रखना चाहिए. जिंदगी भी चलाना जरुरी है. कोरोना वायरस के बाद भूख से जंग हो रही है. हमे भूख से भी जंग लड़नी है.
बाल विवाह रोकने के लिए 15 साल की युवती पहुंची थाने, कहा- घरवालों कों करो नजरबंद
इससे पहले भी कई नेता कोरोना ओमीक्रॉन को लेकर बेतुके बयान दे चुके है. हाल ही में पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ने कहा था कि नींबू के रस कि बून्द नाक में डालने से कोरोना नहीं होता है. इतना ही नहीं कोरोना दूसरी लहर के पहले टोंक सांसद सुखबीर सिंह जोनापुरिया ने कहा था कि कीचड़ और गोबर से स्नान करने से कोरोना नहीं होगा. वहीं केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने एक पापड़ की लॉन्चिंग किया था. इस दौरान उन्होंने कहा था किइस पापड़ को खाने से कोरोना नहीं होता है.
अन्य खबरें
कैटरीना-विक्की की शादी में फूड मेन्यू का खुलासा! जयपुर पहुंचे 100 हलवाई
कैटरीना की शादी के लिए जयपुर पहुंचीं बहन नताशा, शाम तक कैटरीना-विक्की भी पहुंचेगे!
लड़कीवाले तैयार! परिवार संग जयपुर के लिए निकलीं कैटरीना, बारात लेकर पहुंचेंगे विक्की
अमित शाह पहुंचे जयपुर, गृहमंत्री ने की रोड शो, बड़े नेताओं से होंगे वन-टू-वन