जयपुर : राजस्थान से ताल्लुक रखने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री कमल मोररका का निधन

Smart News Team, Last updated: Sat, 16th Jan 2021, 12:37 PM IST
  • कमल मोररका मूलरूप से राजस्थान के नवलगढ़ के रहने वाले थे. वे 1990-91 के बीच चंद्रशेखर सरकार में केंद्रीय मंत्री थे. वे समाजवादी जनता पार्टी राष्ट्रीय के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रहे. फिलहाल वे वर्ल्ड ट्रेड सेंटर मुंबई के चेयरमैन और ऑल इंडिया मैन्यूफैक्चर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट थे.
कमल मोररका (फाइल फोटो)

जयपुर. पूर्व केंद्रीय मंत्री, समाजसेवी और उद्योगपति कमल मोररका का 74 वर्ष की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वे राजस्थान के नवलगढ़ के रहने वाले थे. उन्होंने शेखावाटी के विकास के लिए मोरारका फाउंडेशन से काफी प्रयास किए. बता दें कि वे 1990-91 के बीच चंद्रशेखर सरकार में केंद्रीय मंत्री थे. राज्यसभा के लिए उन्हें राजस्थान से चुना गया था. वे समाजवादी जनता पार्टी राष्ट्रीय के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रहे. 

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में रहने के बावजूद उनके दिल में राजस्थान का नवलगढ़ ही बसता था. उनका पुश्तैनी घर नवलगढ़ में ही है. उन्होंने शेखावाटी के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को ऑर्गेनिक फार्मिंग के लिए प्रेरित किया. साथ ही स्थानीय महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में भी कई काम किए. हर साल शेखावाटी उत्सव का आयोजन उनके नवलगढ़ प्रेम की बानगी है. फिलहाल वे वर्ल्ड ट्रेड सेंटर मुंबई के चेयरमैन और ऑल इंडिया मैन्यूफैक्चर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट थे. राजस्थान में नवलगढ़ से विधायक राजकुमार शर्मा ने ट्वीट कर राज्यसभा के पूर्व सदस्य के निधन की खबर दी. 

जयपुर : पाकिस्तान से राजस्थान आए 684 लोग लापता, इंटेलिजेंस विंग की नींद उड़ी

राजकुमार शर्मा उनके काफी नजदीकी लोगों में माने जाते हैं. शर्मा ने ट्वीट किया, ‘पूर्व केंद्रीय मंत्री और नवलगढ़ के मशहूर उद्योगपति, श्री कमल मोरारका जी के निधन से स्तब्ध हूं. हम सभी के लिए यह अपूरणीय क्षति है.  परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि शोक संतप्त परिवार को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करे.'

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें