पैकर्स एंड मूवर्स कर रहे लोगों से ठगी, आईएएस का सामान भी कब्जाया

Smart News Team, Last updated: Tue, 16th Mar 2021, 7:24 PM IST
  • जयपुर में नकली पैकर्स एंड मूवर्स लोगों से ठगी कर रहे हैं. हाल ही में झोटवाड़ा इलाके में एक युवक का 5 लाख रुपए का सामान ठगों ने पार कर लिया था.
पैकर्स एंड मूवर्स कर रहे लोगों से ठगी, आईएएस का सामान भी कब्जाया (प्रतीकात्मक तस्वीर)

जयपुर: शहर में बदमाश लोगों को ठगने के नए-नए रास्ते निकाल रहे हैं. कभी फोन और ओटीपी के जरिए तो कभी फेसबुक आईडी हैक करके. हालांकि, अब बदमाशों ने ठगी का एक नया रास्ता ढूंढ़ निकाला है. दरअसल, अब ठग नकली पैकर्स-मूवर्स बनकर लोगों से पैसा ऐंठ रहे हैं. इसके लिए वह इंटरनेट का सहारा ले रहे हैं.

गूगल पर फर्जी पैकर्स और मूवर्स के नंबर हैं और उन्होंने अग्रवाल पैकर्स जैसी बड़ी कंपनियों की हूबहू साइट्स भी तैयार कर रखी है. मूवर्स और पैकर्स के फर्जी ठग दिल्ली-गुरुग्राम, मेवात, झुंझुनूं, आगरा से ऑपरेट कर रहे हैं. यह लोग इतने शातिर हैं कि अधिकारियों समेत बड़े-बड़े लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं.

जोश कम्यूनिटी ने की पहल, सरकारी स्कूल और NGO को मुफ्त में मिलेंगे सैनेटरी पैड्स

बता दें कि ये ठग जयपुर के एक पूर्व कलेक्टर के पिता और कमिश्नरेट में एक अधिकारी को भी अपना निशाना बना चुके हैं. बता दें, हाल ही में झोटवाड़ा के एक व्यक्ति का तो 5 लाख का घरेलू सामान ये ठग ले गए थे. सामान वापस करने की एवज में उन्होंने दो लाख रुपए की मांग की थी. ऐसे में अब लोगों का नामी गिरामी कंपनियों से भी भरोसा उठ रहा है.

रिंग रोड परियोजना में जरूरत से ज्यादा जमीन ली, न्याय के लिए किसान लगा रहे चक्कर

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें