जयुपर: आर्मी जवान से ठगी, ट्रांसपोर्ट के बहाने घरेलू सामान लेकर बदमाश फरार
- जयपुर में पैकर्स और एंड मूवर्स के दो कर्मचारियों ने आर्मी जवान का सामान लूट लिया. घर का सामान शिफ्ट करने आए, दोनों बदमाश अब सामान वापस करने की एवज में 2 लाख रुपए की मांग कर रहे हैं.

जयपुर. जयपुर में ठगी की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही. बदमाश कभी एटीएम को निशाना बना रहे हैं, तो कभी फोन और ओटीपी के जरिए उनकी गाढ़ी कमाई पर अपना हाथ साफ कर रहे हैं. हालिया घटना झोटवाड़ा इलाके की है. यहां पर एक आर्मी जवान के घरेलू सामान को गुजरात ट्रांसपोर्ट के बहाने लेकर बदमाश फरार हो गए.
जिसके बाद बदमाश सामान वापस करने की एवज में दो लाख रुपए मांग रहे है. इस संबंध में पीड़ित बृजमंडल कॉलोनी निवासी अमर सिंह ने शनिवार को झोटवाड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उनके दामाद सेना में नौकरी करते है. कुछ दिन पहले गुजरात ट्रांसफर होने पर उनके घरेलू सामान को भिजवाने के लिए ऑनलाइन मारुति एक्सप्रेस कार्गो पैकर्स एंड मूवर्स के नंबर पर संपर्क किया, तो मैनेजर ने अपना महावीर बताया.
जयपुर: ग्रेटर मेयर सौम्या गुर्जर के पति राजाराम गिरफ्तार, जानिए क्या है मामला
जिसके बाद पैकर्स एंड मूवर्स कंपनी ने उसके सामान भेजने के लिए 25 हजार रुपए गाड़ी तय करके दो व्यक्ति भेज दिए. पूरा सामान भरने के बाद 25 हजार रुपए दे दिए. बदले में बदमाशों ने एक रसीद और बिल्टी थमा दी. हालांकि, तय समय पर सामान नही पहुंचा तो वापस फोन शख्स ने फोन पर संपर्क किया. जिसके बाद बदमाशों ने दो लाख रुपए की डिमांड रख दी. हालांकि, सब आर्मी के जवान ने बार-बार फोन किया, तो बदमाशों ने खुद को एक गैंगस्टर के आदमी बताया. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली. पीड़ित ने बताया कि बदमाशों के पास करीब 5 लाख रुपए का कीमत का सामान रखा हुए है.
अन्य खबरें
जयपुर: ग्रेटर मेयर सौम्या गुर्जर के पति राजाराम गिरफ्तार, जानिए क्या है मामला
जयपुर: ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत, नहीं हो पाई शिनाख्त
जयपुर में सुरंग खोदकर करोड़ों रुपए की चांदी की चोरी, चार गिरफ्तार
जयपुर के माहेश्वरी स्कूल के बाहर हंगामा, ऑफलाइन परीक्षा को लेकर हुआ विवाद