बीडी कल्ला के बयान पर गजेंद्र शेखावत का तंज, कहा- कांग्रेस "क्लाउन पॉलिटिक्स" पर उतरी

Smart News Team, Last updated: Sat, 12th Jun 2021, 2:37 PM IST
  • गजेंद्र सिंह कुशवाहा ने राजस्थान के ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला के टीकाकरण बयान पर तंज कसा हैं. साथ ही उन्होंने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि अब ये लोग पॉलिटिक्स से "क्लाउन पॉलिटिक्स" पर उतर आए है.
बीडी कल्ला के बयान पर गजेंद्र शेखावत का तंज, कहा- कांग्रेस "क्लाउन पॉलिटिक्स" पर उतरी

जयपुर. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान के ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला के कोरोना टीकाकरण बयान का विरोध किया है. साथ ही उन्होंने इसको लेकर ट्वीट भी किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि श्रीमान बीडी कल्ला जी के टीकाकरण के नीति पर नए विचार सुनिये! वहीं उन्होंने आगे लिखा कि वैक्सीन की खरीद से लेकर बर्बादी तक, लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ करने वाली हर तरह की राजनीति करने के बाद अब इनका अगला कदम बच्चे, बूढ़े और जवान में किसको लगनी चाहिए और किसको नहीं पर टिक गया है.

इसके साथ ही उन्होंने अपने एक दूसरे ट्वीट में लिखा कि कांग्रेस का मानसिक और राजनीतिक संतुलन बिगड़ा हुआ है, पर इतना ज्यादा बिगड़ा हुआ है?! सबकों पता है कांग्रेस वैक्सीन पॉलिटिक्स! लेकिन इस स्तर पर होगी, जिससे हसी छूट जाए, किसी ने नहीं सोचा था! इतना ही नहीं उन्होंने कांग्रेस को घेरते हुए यह भी कहा कि अब ये लोग पॉलिटिक्स से क्लाउन पॉलिटिक्स पर उतर आए हैं.

सचिन पायलट की नाराजगी पर बोले अजय माकन- खाली जगह भरेंगे अशोक गहलोत

आपको बता दे कि हाल ही में को राजस्थान ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला ने कोरोना टीकाकरण नीति पर बोलते हुए कहा था कि टीका सबसे पहले बच्चों को लगाना चाहिए था. बूढ़े लोग कह रहे है मैं तो 80-85 साल का हो गया हूं, पूरी जिंदगी जी ली है. मेरे पोते और बेटी को लगवाओ उसकी जिंदगी बचना जरूरी है. इनके इस बयान के बाद से ही राज्य में सियासी घमासान फिर शुरू हो गया है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें