बीडी कल्ला के बयान पर गजेंद्र शेखावत का तंज, कहा- कांग्रेस "क्लाउन पॉलिटिक्स" पर उतरी
- गजेंद्र सिंह कुशवाहा ने राजस्थान के ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला के टीकाकरण बयान पर तंज कसा हैं. साथ ही उन्होंने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि अब ये लोग पॉलिटिक्स से "क्लाउन पॉलिटिक्स" पर उतर आए है.

जयपुर. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान के ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला के कोरोना टीकाकरण बयान का विरोध किया है. साथ ही उन्होंने इसको लेकर ट्वीट भी किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि श्रीमान बीडी कल्ला जी के टीकाकरण के नीति पर नए विचार सुनिये! वहीं उन्होंने आगे लिखा कि वैक्सीन की खरीद से लेकर बर्बादी तक, लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ करने वाली हर तरह की राजनीति करने के बाद अब इनका अगला कदम बच्चे, बूढ़े और जवान में किसको लगनी चाहिए और किसको नहीं पर टिक गया है.
इसके साथ ही उन्होंने अपने एक दूसरे ट्वीट में लिखा कि कांग्रेस का मानसिक और राजनीतिक संतुलन बिगड़ा हुआ है, पर इतना ज्यादा बिगड़ा हुआ है?! सबकों पता है कांग्रेस वैक्सीन पॉलिटिक्स! लेकिन इस स्तर पर होगी, जिससे हसी छूट जाए, किसी ने नहीं सोचा था! इतना ही नहीं उन्होंने कांग्रेस को घेरते हुए यह भी कहा कि अब ये लोग पॉलिटिक्स से क्लाउन पॉलिटिक्स पर उतर आए हैं.
सचिन पायलट की नाराजगी पर बोले अजय माकन- खाली जगह भरेंगे अशोक गहलोत
श्रीमान बीडी कल्ला जी के टीकाकरण की नीति पर नये विचार सुनिये!
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) June 11, 2021
वैक्सीन की खरीद से लेकर बर्बादी तक, लोगो के जीवन के साथ खिलवाड़ करने वाली हर तरह की राजनीति करने के बाद अब इनका अगला कदम बच्चे, बूढ़े और जवान में किसको लगनी चाहिए और किसको नहीं पर टिक गया है।
/1#Rajasthan pic.twitter.com/ue1M6fopt7
माना कि कांग्रेस का मानसिक और राजनीतिक संतुलन बिगड़ा हुआ है, पर इतना ज्यादा बिगड़ा हुआ है?!
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) June 11, 2021
सबको पता है कांग्रेस की वैक्सीन पॉलिटिक्स! लेकिन इस स्तर पर होगी, जिसमें हंसी छूट जाए, किसी ने नहीं सोचा था!
अब ये लोग पॉलिटिक्स से "क्लाउन पॉलिटिक्स" पर उतर आए हैं।
/2#Rajasthan
आपको बता दे कि हाल ही में को राजस्थान ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला ने कोरोना टीकाकरण नीति पर बोलते हुए कहा था कि टीका सबसे पहले बच्चों को लगाना चाहिए था. बूढ़े लोग कह रहे है मैं तो 80-85 साल का हो गया हूं, पूरी जिंदगी जी ली है. मेरे पोते और बेटी को लगवाओ उसकी जिंदगी बचना जरूरी है. इनके इस बयान के बाद से ही राज्य में सियासी घमासान फिर शुरू हो गया है.
अन्य खबरें
सौम्या गुर्जर के निलंबन के बाद जयपुर ग्रेटर नगर निगम की महापौर बनीं शील धाभाई
जयपुर मेयर सौम्या गुर्जर और पार्षदों के निलंबन के खिलाफ प्रदर्शन करेगी भाजपा
जयपुर: लॉकडाउन में सक्रीय शराब माफिया, गंदे पानी से बना रहे थे दारू, एक अरेस्ट
जयपुर में RAS अफसर का शव पटरियों पर मिला, सुसाइड नोट बरामद, जांच में जुटी पुलिस