जयपुर में पैर पसारता कोरोना, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह भी आए चपेट में

Smart News Team, Last updated: Fri, 21st Aug 2020, 9:19 AM IST
  • जयपुर सहित प्रदेश में कोरोना पैर पसारता जा रहा है. आज 1330 नए कोरोना रोगी सामने आए है. इसमें केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी कोरोना संक्रमित हो गए है. वहीं 11 रोगियों की मौत भी हुई है, पहली बार 19 जिलों में कोई मरीज सामने नहीं आए
प्रतीकात्मक तस्वीर

जयपुर: जयपुर सहित प्रदेश में कोरोना अपना कहर बरपा रहा है.आज 1330 नए रोगी मिले और कुल संक्रमितों का आंकड़ा 66,619 तक पहुंच गया. वहीं, 11 मौतें भी हुईं. मृतकों में जयपुर के 3, पाली के 2, टोंक, कोटा, डूंगरपुर, बीकानेर, भीलवाड़ा, अजमेर का 1-1 शामिल है.

काेरोना से जान गंवाने वालों का आंकड़ा अब 921 हो गया है. इस बीच, राहत की खबर ये है कि कोरोना काल में पहली बार 33 में से 19 जिलों में कोई नया रोगी नहीं आया. इससे पहले बुधवार को भी 17 जिलों में कोई नया मरीज सामने नहीं आया था. यह कोरोना के कम संक्रमित इलाकों से खत्म होने का संकेत भी हो सकता है.

लेकिन भारी संक्रमण वाले इलाकों में कोहराम बढ़ता जा रहा है. अब अजमेर में बड़ा विस्फोट हुआ.पहली बार अजमेर में 200 पार और प्रदेश के सर्वाधिक 233 नए रोगी मिले. इसके अलावा जयपुर भी दूसरी बार 200 पार पहुंचा और 202 रोगी मिले. प्रदेश में कोरोना से ठीक होने वाले 50 हजार पार पहुंच गए। अब तक 51,190 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जो कुल का 76.83 फीसदी है. भर्ती रोगी बढ़कर 14508 हो गए हैं.

राजस्थान से केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी कोरोना पॉजिटिव आए है. उन्होंने ट्वीट कर खुद इसकी जानकारी दी. वह संक्रमित होने वाले पांचवें केंद्रीय मंत्री है.इससे पहले अमित शाह, धर्मेंद्र प्रधान, अर्जुन लाल मेघवाल, कैलाश चौधरी कोरोना पॉजिटिव हो चुके है.इनमें से संसदीय राज्य मंत्री अर्जुन लाल मेघवाल और कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी राजस्थान से हैं. इससे पहले कोरोना से संक्रमित होने वाले नेताओं में राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल, किरोड़ी लाल मीना और फलौदी विधायक पब्बाराम शामिल हैं.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें