शर्मनाक! जयपुर में चाकू दिखाकर 4 दरिंदो ने नाबालिग छात्रा से किया गैंगरेप
- जयपुर के बस्सी इलाके की 10 वीं कक्षा की एक नाबालिग छात्रा के साथ चार दरिंदो द्वारा गैंगरेप किया गया है. बुधवार रात पीड़िता ने अपने परिजनो के साथ थाने पहुंचकर इस शर्मनाक मामले में तहरीर दी है. गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कर बस्सी थाना पुलिस आरोपियों की छानबीन करने में जुट गई है.
जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर के बस्सी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. बुधवार रात पीड़िता ने अपने परिजनो के साथ थाने पहुंचकर इस शर्मनाक मामले में तहरीर दी है. गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कर बस्सी थाना पुलिस आरोपियों की छानबीन करने में जुट गई है. साथ हीं गुरुवार को नाबालिग छात्रा को मेडिकल टेस्ट के लिए भेज दिया गया है.
बस्सी इलाके की नाबालिग पीड़िता 10वीं क्लास की छात्र है. छात्रा के मुताबिक, बुधवार शाम वह अपने घर के पास हीं किसी काम से खड़ी थी. तब सामने से आ रही एक कार उसके पास रुकी. कार के भीतर से तीन चार युवक बाहर निकलें. उनमें से एक युवक ने छात्रा का हाथ पकड़ लिया. और उसे चाकू दिखाकर जबरन कार के अंदर बैठा लिया. छात्रा के विरोध करने और चिल्लाने पर उन्होंने उसे चाकू से मार देने की धमकी दी. जान बचाने के लिए डरी-सहमी नाबालिग छात्रा चुपचाप कार में ही बैठी रही.
बेटा बना हैवान: कुल्हाड़ी से मां-बाप को काट डाला, भाई पर भी जानलेवा हमला
उसके बाद कार को छात्रा के घर के पास से काफी दूर और बस्सी से आगे एक सुनसान जगह पर ले गए और रोक दिया. पीड़ित छात्रा ने बताया कि कार रोकने के बाद उसमें बैठे सभी युवको ने शराब पिया और फिर उसके साथ जबरजस्ती संबंध बनाया. इसके बाद दरिंदो ने उसे किसी को कुछ न बताने को कहा. अगर वह किसी को कुछ बताती है तो वे दरिंदें उसे जान से मारने की धमकी भी दिए थे. शर्मनाक घटना को अंजाम देने के बाद वे पीड़िता को बस्सी में लाकर एक सुनसान जगह पर छोड़ दिए. डरी-सहमी, बदहवास स्थिति में नाबालिग छात्रा घर पहुंचकर अपने साथ हुए घटना के बारे में परिजनों को बताया. जिसके बाद परिजन पीड़िता को साथ लेकर थाने गए और पूरे मामले की शिकायत की.
अन्य खबरें
सर्राफा बाजार जयपुर में सोना 10 रुपए महंगा व चांदी रही स्थिर, आज का मंडी
सर्राफा बाजार 8 मार्च भावः जयपुर में सोना महंगा व चांदी रही स्थिर, मंडी रेट
सर्राफा बाजारः जयपुर में सोना के बढ़े भाव चांदी रही स्थिर, आज का मंडी भाव
सर्राफा बाजार जयपुर में सोना महंगा व चांदी रही स्थिर, आज का मंडी भाव