जयपुर आदिवासी समुदाय को गहलोत का तोहफा
- राजस्थान के मुख्यमंत्री ने विश्व आदिवासी दिवस पर जनजाति क्षेत्र में विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 98.76 करोड़ रूपये के 28 कार्यों का शिलान्यास और 29.09 करोड़ रूपए के 13 कार्यों का लोकार्पण किया.

आदिवासी समुदाय के उत्थान के लिए योजनाएं बनाने में राज्य सरकार ने कोई कमी नहीं रखी है. टीएसपी क्षेत्र सहित टाडा और माडा क्षेत्र में विकास कार्यों को बढ़ावा दिया जा रहा है.
विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर रविवार को जैसलमेर से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 127.85 करोड़ रूपये के 41 कार्यों के शिलान्यास एवं लोकार्पण के बाद संबोधित किया। जनजाति क्षेत्र में विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 98.76 करोड़ रूपये के 28 कार्यों का शिलान्यास और 29.09 करोड़ रूपए के 13 कार्यों का लोकार्पण किया.
गहलोत ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि इस दिन आदिवासी समाज की समस्याओं पर विचार-विमर्श हो, अभी तक की उपलब्धियों पर चर्चा करने के साथ ही भविष्य की योजनाओं की रूपरेखा भी तय की जाए. मुझे खुशी है कि आज हर ग्राम पंचायत में क्षेत्रीय आदिवासी समाज के लोगों ने समाज की समस्याओं पर चिंतन-मनन किया.
अन्य खबरें
जयपुर: राजस्थान में गहलोत सरकार अधर में लटकी
राजस्थान में 14 तारीख होगी जीत का दिन, अंतिम विजय हमारी होगी
कांग्रेस के बाद राजस्थान में भाजपा में भी गुटबाजी की चर्चा,
राजस्थान में सियासी संकट से परेशान मुख्यमंत्री गहलोत ने लिखी भावुक चिठ्ठी