जयपुर में नामी कंपनी के शोरूम से करोड़ों के मोबाइल चोरी, नेपाल में ऑपरेट हो रहे चोरी के फोन, पुलिस के हाथ अब तक खाली
- इस चोरी की वारदात को घोड़ासन गैंग के बदमाशों ने अंजाम दिया है. घोड़ासन गैंग के बदमाश केवल महंगी और ब्रांडेड मोबाइल कंपनी के शोरूमों को ही अपना निशाना बनाते हैं.

जयपुर. राजधानी जयपुर में एक नामी कंपनी के शोरूम से करोड़ों रूपए के मोबाइल चोरी होने की खबर है. मामला राजधानी के वैशाली नगर थाना इलाके की है. इस वारदात की गुत्थी सुलाझाने के लिए कमिश्नरेट स्पेशल टीम बनाया गया, जबकि डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम वेस्ट के 100 से भी अधिक पुलिसकर्मी पसीना बहा रहे हैं. लेकिन अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं.
हालांकि, पुलिस ने इस बात का पता लगा लिया है कि इस चोरी की वारदात को घोड़ासन गैंग के बदमाशों ने अंजाम दिया है. इसके अलावा पुलिस न तो अब तक बदमाशों तक पहुंच सकी है, न ही चोरी हुए 1 करोड़ 20 लाख रुपए के मोबाइल फोन और 8 लाख की नकदी को बरामद किया जा सका है. मिली जानकारी के मुताबिक, चोरी की इस वारदात को तकरीबन 1 महीने हो गए हैं. लेकिन पुलिस के हाथ अब तक खाली है. इस मामले पर जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के आला अधिकारी भी चुप्पी साधे हुए हैं.
REET Exam 2021 के लिए गाइडलाइन जारी, घड़ी-चेन आदि पहनने पर रोक
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, जयपुर के शोरूम में चुराए गए मोबाइल नेपाल में ऑपरेट हो रहे हैं. लेकिन पुलिस मशक्कत के बाद भी चोरी के इन फोन को रिकवर नहीं कर सकती. दरअसल, पुलिस न ही नेपाल जाकर किसी तरह की कार्रवाई को अंजाम दे सकती है. ऐसे मामलों में पुलिस चोरी और नकबजनी की वारदात को अंजाम देने वाली घोड़ासन गैंग के बदमाशों को गिरफ्तार करके ही संतुष्ट हो जाती है. मिली जानकारी के मुताबिक, घोड़ासन गैंग के बदमाश केवल महंगी और ब्रांडेड मोबाइल कंपनी के शोरूमों को ही अपना निशाना बनाते हैं. साथ ही इस गैंग के बदमाश महज महंगे हैंडसेट ही चुराते हैं.
अन्य खबरें
जयपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी, इनामी लुटेरा गिरफ्तार, लंबे वक्त से था फरार
शैतान बना साधु! 27 साल में बदमाश ने बनाए कई शिष्य, जयपुर पुलिस ने ऐसे दबोचा
जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी को वकील से उलझना पड़ा महंगा, डीजीपी ने किया APO
जयपुर पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान, 17 महिलाओं समेत 33 तस्कर गिरफ्तार