जयपुर सर्राफा बाजार में सोना चांदी में आई तेजी, आज का भाव, सब्जी मंडी के थोक रेट
- जयपुर सर्राफा बाजार में तीन अक्टूबर को सोना और चांदी के भाव में तेजी आने से लोगों के चेहरे खिल गये हैं. तीन अक्टूबर को सोने की कीमत 250 रुपए प्रति दस ग्राम तक बढ़ गए जबकि चांदी के रेट में भी तेजी आई है.

सोना-चांदी की डिमांड बढ़ने से जयपुर सर्राफा बाजार में सोना के भाव एक बार फिर से बढ़ गए हैं. तीन अक्टूबर को सोने की कीमत 250 रुपये प्रति दस ग्राम तक बढ़ गई जबकि चांदी के रेट में भी तेजी आई हैं. वहीं चांदी की कीमत में प्रति किलोग्राम 500 रुपये की तेजी दर्ज की गई.
जयपुर सर्राफा बाजार में आज सोना चांदी के भाव बढ़त के साथ खुले. 22 व 24 कैरेट गोल्ड के दाम बढ़ जाने से ग्राहकों के चेहरे मुरझा गए हैं. 22 कैरेट गोल्ड का दाम 250 रुपये प्रति दस ग्राम बढ़ गए है जिससे उसकी कीमत 49200 रुपये हो गई है. वहीं बढ़ी कीमतों से सर्राफा बाज़ार में खलबली मची हुई है.
जयपुर सर्राफा बाजार में आज सोना चांदी के भाव बढ़त के साथ खुले. 24 कैरेट गोल्ड का भाव 250 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़कर 53670 रुपये पर खुला. जबकि चांदी में प्रति किलो तेजी दर्ज की गई.
24 कैरेट गोल्ड का रेट 53670 रुपये तोला पर खुला. चांदी 61200 रुपये प्रति किलोग्राम के दाम पर खुला है. शाम में सोना और चांदी किस रेट पर बंद होते हैं, इस पर निवेशकों की भी नजर बनी हुई है.
मंडी में आज के थोक व फुटकर भाव इस प्रकार है
टमाटर - 32 से 35 रुपये
धनिया - 40 से 80 रुपये
मिर्च - 40 से 45 रुपये
लौकी -18 से 25 रुपये
कद्दू - 8 से 9 रुपये
नींबू - 40 से 45 रुपये
फूल गोभी- 35 से 40 रुपये
पत्ता गोभी - 22 से 25 रूपये
शिमला मिर्च - 32 से 35 रूपये
मूली - 20 से 25 रूपये
पालक - 30 से 35 रूपये
अन्य खबरें
जयपुर: दूसरे चरण के पंचायत चुनाव के लिए रवाना हुई टीम, आज होंगे चुनाव
हाथरस DM के पीड़ित परिवार को धमकाने से भड़के लोग, जयपुर में घर पर कचड़ा फेंका
जयपुर सर्राफा बाजार में सोना चांदी की चमक घटी, क्या है आज का मंडी भाव
CM अशोक गहलोत ने किया ट्वीट कहा-हाथरस और बरां की तुलना होना निंदनीय