Jaipur: मिक्सर में छुपा कर लाया जा रहा था 69 लाख रु का सोना, एयरपोर्ट पर पकड़ा
- जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट दुबई से एक यात्री 69 लाख का सोनी मिक्सर में छिपाकर ला रहा था. कस्टम विभाग ने उसे पकड़ा है.
जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने 69 लाख रु की तस्करी का सोना पकड़ा है. ये सोना दुबई से जयपुर लाया जा रहा था. जयपुर आई एयर इंडिया की फ्लाइट से आए एक संदिग्ध यात्री को पकड़ा है. कस्टम विभाग के अधिकारियों ने जांच की जिसके दौरान यात्री के सामान के साथ-साथ ग्राइंडर मिक्सर रखा हुआ था. कस्टम अधिकारियों ने मिक्सर ग्राइंडर को खोल कर उसकी जांच की. जांच में ग्राइंडर मिक्सर के अंदर 1 किलो 400 ग्राम सोना मिला.
इस सोने को मिक्सर में छुपाकर लाया जा रहा था. अधिकारियों ने इस सोने के दस्तावेजों के बारे में पूछताछ की तो यात्री ने कोई दस्तावेज नहीं दिखाए. कस्टम अधिकारियों ने आरोपी यात्री को कस्टम अधिनियम की धाराओं के तहत ड्यूटी चोरी के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. कस्टम अधिकारी आरोपी यात्री से गहनता से पूछताछ कर रहे हैं.
आकाशीय बिजली से घायल लोगों को राजस्थान सरकार देगी 2 लाख का मुआवजा
आरोपी की पासपोर्ट को जप्त कर लिया गया है. साथ ही उससे पूछताछ की जा रही है. कस्टम विभाग द्वारा जयपुर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर हफ्ते भर में सोने की ये दूसरी बड़ी कार्रवाई है. इससे पहले कस्टम विभाग ने जयपुर एयरपोर्ट पर बीस लाख रुपए की कीमत का 400 ग्राम से ज्यादा सोना पकड़ा था. तस्करी का सोना अरब देशों से भारत लाया जाता है. कस्टम विभाग सोने की तस्करी के नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश में जुटी हुई है.
अन्य खबरें
आकाशीय बिजली से घायल लोगों को राजस्थान सरकार देगी 2 लाख का मुआवजा
फर्जी बिल के जरिए जीएसटी चोरी मामले में कई खुलासे, चौथे आरोपी की तलाश जारी
ओडिशा की लड़की को उसकी मौसी ने दलाल के हाथों जयपुर के दंपति को बेचा