स्कूल में बच्चे सिखेंगे गुड और बैड टच, पोस्टर के जरिए शिकायत करने के बारे में होंगे जागरूक
- यौन हिंसा पर रोक लगाने के लिए शिक्षा विभाग ने स्कूल बच्चों को इस दिशा में जागरुक करने का निर्णय लिया है. अब प्रारंभिक और माध्यमिक शिक्षा के स्कूलों में चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर की जानकारी देने के लिए पोस्टर और फ्लेक्स लगाए जाएंगे. ताकि बच्चों और परिजनों को जागरूक किया जा सकें.

जयपुर. इन दिनों कई सारे अपराध बच्चों के साथ होते हुए दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में अब यौन हिंसा पर ब्रेक लगाने के लिए शिक्षा विभाग ने स्कूली बच्चों को इस दिशा में जागरुक करने का एक प्लान बनाया है. अब राज्य के प्रारंभिक और माध्यमिक शिक्षा के स्कूलों में चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर की जानकारी देने के लिए पोस्टर और फ्लेक्स को लगाया जाएगा. साथ ही बच्चों को इनकी मदद से गुड और बैड टच के बारे में समझाया जाएगा. साथ ही कानून के नियमों को भी समझाया जाएगा जिससे बच्चों के साथ परिजन भी इस दिशा में चीजों को लेकर जागरुकता हो सकें.
राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद ने राज्य के प्रारंभिक शिक्षा के 52341 और माध्यमिक शिक्षा के 15018 स्कूलों को इससे जुड़े पोस्टर लगाने के निर्देश दिए हैं. इसके अंदर चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर दिया जाएगा. वैसे ये देखा गया है कि परिजन इस तरह की चीजों से अच्छे से जागरुक नहीं है. यदि किसी भी बच्चे के साथ ऐसा होता है तो उसके माता-पिता इसके खिलाफ आवाज उठाने की बजाए मामला दबा देते हैं. ऐसा होने पर बच्चे के विकास पर गहरा असर पड़ता है. इन पोस्टर्स के जरिए ऐसी घटनाओं पर रोक लगाए जाने का प्रयास किया जा रहा है.
भारी हंगामे के बीच राजस्थान में बाल विवाह रजिस्ट्रेशन विधेयक पास, विपक्ष ने बताया काला कानून
इन पोस्टरों को इस तरह से बनाया जाएगा ताकि बच्चे अच्छे से सही और गलत टच को समझ सकें. साथ ही दूसरा पोस्टर या फ्लेक्स बाल अपराध और सजा पर निर्भर करेगा. इसके अंदर अलग-अलग तरह के बाल अपराधों से जुड़े कानूनी प्रावधान से संबंधित जानकारियां होगी. परिषद की ओर से स्कूल को प्रति पोस्टर 1500 और फ्लेक्स 750 ये राशि उपलब्ध कराई जाएगी. इन पोस्टरों को स्कूल में ऐसे लगाया जाएगा की हर आने-जाने वाला बच्चा इसे आराम से देख सकें.
ऑनलाइन क्लास के जरिए सिखाया जाएगा गुड और बैड टच
कुछ बच्चों के अभी भी कोरोना के डर के चलते स्कूल नहीं खुले हैं. ऐसे में उन्हें गुड और बैड टच सिखाने का काम ऑनलाइन क्लास के जरिए हो रहा है. बच्चों को ऑनलाइन इसके बारे में सारी जानकारी दी जा रही है.
अन्य खबरें
पेट्रोल डीजल 18 सितंबर का रेट: जयपुर, जोधपुर, अलवर, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर में नहीं बदले दाम
दिल्ली से जयपुर का सफर कम समय में होगा तय, देश का पहला इलेक्ट्रिक हाईवे बनाने की तैयारी
राजस्थान: ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे कराएगा 2 घंटे में दिल्ली से जयपुर का सफर