सरकार ने कोर्ट में किया शपथ पत्र, कम्प्यूटर शिक्षा के लिए लगेगी गेस्ट फैकल्टी

Smart News Team, Last updated: Tue, 6th Apr 2021, 1:15 PM IST
  • कम्प्यूटर शिक्षक लगाने के मामले में राज्य सरकार ने शपथ पेश किया है. सरकार ने कहा है कि कम्प्यूटर शिक्षक भर्ती कैडर बनाए जा रहे है.
राजस्थान हाईकोर्ट

जयपुर: सरकारी स्कूलों में कम्प्यूटर शिक्षक लगाने के मामले में लंबित याचिका राज्य सरकार ने शपथ पेश किया है. हाईकोर्ट में पेश शपथ पत्र में सरकार ने कहा है कि कम्प्यूटर शिक्षक भर्ती कैडर बनाए जा रहे है. आने वाले सत्र में सत्र में कम्प्यूटर शिक्षा देने के लिए विद्या संबल योजना के अंतर्गत गैस्ट फैकल्टी के तौर पर शिक्षक लगाए जाएंगे.

राजस्थान CM गहलोत की PM मोदी से अपील, कोरोना टीकाकरण से उम्र सीमा हटाएं

डॉ. चेतन यावद की याचिका पर सुनवाई करते हुए काईकोर्ट ने सरकार को कम्प्यूटर शिक्षकों के लिए अलग से कैडर बनाने के लिए कहा था. लेकिन सरकार अब तक कैडर नहीं बना सकी। इस संबंध में नियम भी नहीं हैं. हाईकोर्ट ने 18 मार्च को आदेश जारी कर राज्य सरकार को आगामी सत्र के पूर्व कम्प्यूटर शिक्षक भर्ती करने के लिए कहा था. लेकिन जब सोमवार को सुनवाई में राज्य सरकार ने कोर्ट में शपथ पेश कर कम्प्यूटर शिक्षा के लिए गैस्ट फैकल्टी शिक्षक लगाने की जानकारी दी. कोर्ट ने राज्य सरकार के शपथ पत्र को रिकॉर्ड पर लेते हुए मामले की सुनवाई के लिए आगामी 19 अप्रैल की तारिख तय की है. इस मामले में पूर्व में शिक्षा विभाग के आलाधिकारी भी कोर्ट में पेश हो चुके है.

संवेदनशील मतदान केंद्र पर फर्जी मतदान रोकने को इस्तेमाल होगी वेबकास्टिंग तकनीक

15 हजार स्कूलों में दी जा रही कम्प्यूटर शिक्षा

राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के करीब 15 हजार स्कूलों में कम्प्यूटर शिक्षा दी जा रही है. इन स्कूलों में बच्चों को अनिवार्य विषय के रूप में कम्प्यूटर विषय पढ़ाया जा रहा है. स्कूलों में इन कम्प्यूटर विषय पढ़ाने के साथ नियमित तौर पर परीक्षा लेकर कॉपिया जांच कर बाकयदा नंबर भी दिए जा रहे है. लेकिन इन सभी स्कूलों में कम्प्यूटर का एक भी शिक्षक नहीं है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें