राजस्थान में सरकारी नौकरी, इन विभागों में होंगी नियुक्तियाँ

Smart News Team, Last updated: Sat, 8th Aug 2020, 5:17 PM IST
  • स्वास्थ्य मिशन के तहत निकली भर्तियां, चिकित्सा व पुलिस सहित चार विभागों में 7624 प्रस्तावों को मिली मंजूरी
प्रतीकात्मक तस्वीर 

जयपुर. राजस्थान में जारी सियासी संग्राम के बीच गहलोत सरकार ने एक बार फिर राजस्थान की जनता को लुभाने का प्रयास किया है. सरकार की ओर से लोक लुभावने फैसले लिए जा रहे हैं शुक्रवार को मेडिकल पशुपालन विभाग व पुलिस विभाग में कुल 7624 पदों पर नियुक्तियों के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है इसमें स्वास्थ्य मिशन के तहत सीएचओ के 6300 पदों पर भर्ती होगी नवीन पशु चिकित्सा केंद्रों में 400 तथा उपखंड कार्यालय में 588 नए पद सृजित होंगे तथा पुलिस विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के रिक्त पदों की भर्ती होगी स्वास्थ्य मिशन के तहत जिले में ब्लाक स्तर पर संचालित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य केंद्रों के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) के 6310 पदों पर संविदा के आधार पर जल्द भर्ती की जाएंगी.

जाने किस विभाग के किस पद पर कितनी होगी भर्ती

पुलिस विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के 326 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती होगी इसमें कुक के 72 स्वीपर के 58 धोबी के 51 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 130 जलधारी जलवाहक k30 नाई के 26 दर्जी एवं साइस के 10-10 पदों पर एवं मोची के 8 खाती के 7 और कैनल बॉय के 6, फिटर के दो तथा बागवान व फर्रश के एक-एक पद पर भर्ती की जाएगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें