जयपुर: ग्रेटर मेयर सौम्या गुर्जर के पति राजाराम गिरफ्तार, जानिए क्या है मामला

Smart News Team, Last updated: Tue, 2nd Mar 2021, 7:47 PM IST
  • राजाराम गुर्जर करौली नगर परिषद के सभापति रह चुके हैं, को पुलिस ने 13 नवंबर 2019 में दर्ज कराए मामले में गिरफ्तार किया है. उन्होंने इस केस में जमानत ले रखी थी, जिसे अब हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है.
मुठभेड़ में बैंकलूट में शामिल दो बदमाश गिरफ्तार, एक घायल (प्रतीकात्मक तस्वीर)

जयपुर. शहर की नगर निगम मेयर सौम्या गुर्जर के पति राजाराम गुर्जर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि राजाराम गुर्जर करौली नगर परिषद के सभापति भी रह चुके हैं. बता दें, राजाराम के खिलाफ 13 नवंबर 2019 को स्वास्थ्य निरीक्षक ने मारपीट का मामला दर्ज करवाया था. वहीं, राजराम गुर्जर की मारपीट मामले में जमानत याचिका पर हाईकोर्ट ने 20 फरवरी 2020 से अंतरिम जमानत दे रखी थी. जिसे अब हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया.

अंतरिम जमानत याचिका को खारिज किए जाने के बाद करौली पुलिस ने राजाराम गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया. जयपुर से राजाराम को हिरासत में लेकर करौली पुलिस शाम को रवाना हुई और देर रात पूछताछ कर बाद गिरफ्तार कर लिया. करौली थाना अधिकारी दिनेश मीणा के नेतृत्व में पुलिस टीम की जयपुर में कार्रवाई को अंजाम दिया था.

जयपुर में इंसानियत हुई शर्मसार, 13 वर्षीय बालिका से बेहोश कर किया दुष्कर्म

बता दें, करौली कोतवाली थाने में नगर परिषद के स्वास्थ्य निरीक्षक मुकेश कुमार सैनी ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि नगर परिषद सभापति ने घर बुलाकर ठेकेदार की ओर से पेश 340 श्रमिकों के बिल पर हस्ताक्षर करने को कहा. सैनी ने कहा कि उनकी ओर से 190 सफाई श्रमिक कार्यरत होने की रिपोर्ट भेजी जा चुकी थी. इसी वजह से उसने बिल के प्रमाणीकरण करने से इनकार कर दिया. जिस पर तत्कालीन सभापति राजाराम गुर्जर ने उनसे मारपीट की थी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें